दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्‍लेबाज हाशिम अमला ने सभी फॉर्मेट के क्रिकेट से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्‍लेबाज हाशिम अमला ने सभी फॉर्मेट के क्रिकेट से लिया संन्यास

Hashim amla की गिनती दक्षिण अफ्रीका ही नहीं, दुनिया के बेहतरीन बल्‍लेबाजों में की जाती थी

खास बातें

  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी
  • अचानक संन्‍यास लेने का फैसला हर किसी को चौंका गया
  • टेस्‍ट, वनडे और टी20 में अमला का है प्रभावशाली रिकॉर्ड
जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Team) के धाकड़ बल्‍लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में कहा गया है कि अमला घरेलू क्रिकेट और मांजी सुपर लीग खेलना जारी रखेंगे. भारतीय मूल के अमला (Hashim Amla)  की ओर से इस तरह अचानक संन्‍यास लेने की घोषणा ने हर किसी को चौंका दिया है. उनकी गिनती दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में की जाती थी. अमला (Hashim Amla)  को दक्षिण अफ्रीका ही नहीं, दुनियाभर में टेस्‍ट क्रिकेट का बेहतरीन बल्‍लेबाज माना जाता था लेकिन उनके वनडे और टी20 के रिकॉर्ड भी खासे प्रभावी है.(Hashim Amla retires from international cricket)

रोहित शर्मा ने हाशिम अमला के आउट होने पर कुछ इस अंदाज में दिखाए अपने डांसिंग स्टेप्स


36 वर्षीय अमला (Hashim Amla)  ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 9282, 8113 और 1277 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका नाबाद 311 सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इसके अलावा वनडे में 159 और टी-20 में नाबाद 97 रन सर्वश्रेष्ठ बनाए हैं. अमला ने दिसंबर 2004 में कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था. उन्होंने इस साल फरवरी में पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके अलावा उन्होंने 2008 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था. उन्होंने इस साल जनवरी में चेस्टर ली स्ट्रीट में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.

हाशिम अमला का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

टेस्‍ट रिकॉर्ड: 124 मैच, 215 पारी, 15बार नाबाद, 9282 रन, 311 सर्वोच्‍च, 46.41 औसत, 49.97स्‍ट्राइक रेट, 28 शतक, 41 अर्धशतक.

वनडे रिकॉर्ड: 181 मैच, 178 पारी, 14 बार नाबाद, 8113 रन, 159 सर्वोच्‍च, 49.47 औसत, 88.39 स्‍ट्राइक रेट, 27 शतक, 39 अर्धशतक.

टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड: 44 मैच, 44 पारी, 6 बार नाबाद, 1277 रन, 97 सर्वोच्‍च, 33.61 औसत, 132.06 स्‍ट्राइक रेट, 8 अर्धशतक.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद होने से किया इनकार