
भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की तरफ से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 31 गेंद में 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके इस प्रदर्शन की चारों ओर तारीफ हो रही है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इस पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि टीम इंडिया स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को किसी भी किमत पर मिस नहीं करेगी. बता दें कि ये बयान अक्षर पटेल के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आया है.
अक्षर की धमाकेदार पारी
बता दें कि 207 रनों का पीछा करते हुए, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली बारतीय टीम 16 रनों से हार गई . लेकिन हार का सामना करने के बावजूद, भारतीय फैंस निश्चित रूप से ऑलराउंडर अक्षर पटेल के तेज तर्रार खेल को पसंद कर रहे हैं. जिन्होंने टीम इंडिया को जीत की कगार पर पहुंचा दिया था. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारती टीम ने सिर्फ 57 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे. अक्षर (65) ने सूर्यकुमार यादव (51) के साथ मिलकर 91 रन की साझेदारी की और मैच में नई जान फूंक दी.हालाँकि, उनका प्रयास व्यर्थ चला गया और श्रीलंका ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को 190/8 पर रोक दिया गया.
क्या अक्षर ले सकते हैं जडेजा का स्थान
इसके अलावा रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 के बाद से ही गायब हैं. अक्षर पटेल, जिन्होंने मैच में दो विकेट भी लिए थे, उनको अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए फैंस और पूर्व क्रिकेटरों से काफी प्रशंसा मिल रही है. भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने इसी बीच कहा कि अगर अक्षर इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो वह स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह आसानी से भर सकते हैं, जो एशिया कप 2022 में चोट लगने के बाद से गायब हैं.
लंबे समय से टीम से बाहर हैं जडेजा
उन्होंने कहा, 'भारत को जडेजा की कमी ज़रूर खलती है, जो तीनों फॉर्मेट में शानदार खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन जब से अक्षर पटेल टीम में आए हैं. हम जडेजा के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. यह दिखाता है कि एक क्रिकेटर के रूप में अक्षर कितने अच्छे है. ज़बरदस्त... उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल अक्षर भारत के नंबर 1 स्पिन ऑलराउंडर हैं. भारत खुशकिस्मत है कि उन्हें अक्षर पटेल के रूप में जडेजा की जगह इस तरह से मौका मिला है. वे भी फॉर्मेट में इसका अधिक से अधिक फायदा उठा रहे हैं. वे पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं जो मुझे लगता है कि जडेजा को पसंद नहीं है और अगर वह इस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, तो यह बहस का कोई विषय ही नहीं है.” ये बातें जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कही.
ये भी पढ़ें:
Video: सूर्यकुमार यादव के इस शॉट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, आपने देखा क्या
IND vs SL: हार के बाद हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा, अर्शदीप सिंह के नो बॉल को लेकर कह दी बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं