विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2024

"हममें से कुछ लोगों ने सोचा था कि...", हर्षा भोगले के सवाल पर शुभमन गिल के वन लाइनर जवाब ने लूटी महफिल

Shubman Gill’s fiery response viral: इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अब आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. वहीं, हार के बाद भी राजस्थान की टीम नंबर वन पर बनी हुई है 

"हममें से कुछ लोगों ने सोचा था कि...", हर्षा भोगले के सवाल पर शुभमन गिल के वन लाइनर जवाब ने लूटी महफिल
Shubman Gill vs Harsha Bhogle record, IPL 2024

 Shubman Gill's fiery response viral: आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR IPL 2024) को आखिरी गेंद पर हरा दिया. राजस्थान (Rajasthan Royals) को मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन राजस्थान को मिली यह पहली हार है. बता दें कि राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 196 रन बनाए थे जिसके बाद गुजरात ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 72 रन बनाए थे. वहीं, राशिद ने 11 गेंद पर 24 और राहुल तेवतिया ने 11 गेंद पर 22 रन बनाकर गुजरात को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़े-  6 गेंद में 10 रन, मैच जीतना है, नसीम शाह या जसप्रीत बुमराह, किस गेंदबाज को देंगे आखिरी ओवर ? बाबर आजम ने दिया जवाब

ये भी पढ़े-  कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान ने किया खुलासा

बता दें कि गुजरात ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की थी. एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात के लिए मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन आखिरी के 36 गेंद पर 86 रन बनाकर गुजरात ने धमाकेदार जीत हासिल कर लिया. राशिद खान को उनकी आतिशी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

बता दें कि मैच के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill vs Harsha Bhogle) जब कमेंटेटर हर्षा भोगले से बात कर रहे थे तो एक सवाल का जवाब गिल ने जिस अंदाज में दिया उसने फैन्स का दिल जीत लिया. गिल का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, गिल से बात करते हुए हर्षा ने उनसे कहा, "बहुत शानदार आपको आज दो अंक मिले, लेकिन मुझे ये स्‍वीकार करना होगा कि हममें से कुछ लोगों ने सोचा था कि आपने इसे बहुत देरी से छोड़ा, मगर आज बहुत अच्‍छा किया".

Rashid Khan: 'करामती खान' ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, एक साथ तोड़ा 5 दिग्गजों का रिकॉर्ड

हर्षा के ऐसा कहने पर गिल ने तुरंत ही जवाब दिया और वन लाइनर में जो कहा उसने सुर्खियां बटोर ली है. गिल ने कहा, "शुक्रिया, जब गुजरात टाइटंस खेल रही हो तो ऐसा कभी मत सोचना." इतना कहने के बाद गिल मुस्कुराने लग जाते हैं. हर्षा भी उनकी बात को सुनकर हंसने लग जाते हैं. 

इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अब आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. वहीं, हार के बाद भी राजस्थान की टीम नंबर वन पर बनी हुई है 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com