
Harsha Bhogle on Ruturaj Gaikwad: हरसा भोगले ने स्टार भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के सेलेक्शन को लेकर दे दिया बड़ा बयान दे दिया है, गायकवाड़ के खेलने के अंदाज़ ने भारतीय फैंस को हमेशा से लुभाया है और ऐसे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने तीन मुकाबले में उन्होंने इस बात को साबित भी करके दिखाया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम स्क्वाड में अब युवा खिलाड़ियों के लिए मौके बढ़ गए हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी भी टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली बने रहेंगे लेकिन एक रणनीति के तहत रोहित और विराट के टीम के साथ रहते हुए भी कुछ मुकाबलों में उन्हें आराम लेकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
क्रिकबज पर बातचीत के दौरान हर्षा भोगले ने कहा, 'अगर आप कहीं से भी आएं और रुतुराज गायकवाड़ को उनके पिछले 3, 4 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए देखें और आप कहें कि अगर यह खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाया तो यह भारतीय टीम किसी दूसरे ग्रह से आई होगी.'
Harsha Bhogle said,
— Max Unwell (@thalaterritory) July 16, 2024
If you came out of nowhere, saw Ruturaj Gaikwad batting in his last 3, 4 games and you say If this man doesn't make it to the Indian team then this Indian team must be from another planet (illogical team) #RuturajGaikwad pic.twitter.com/YYL5W9WaZs
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी की चाहत को जरूर ऋतुराज ने पंख दिए लेकिन अभी श्रीलंका के खिलाफ ही टीम इंडिया के ऐलान के साथ ही ये साफ़ हो जायेगा की आखिर टीम इंडिया की रणनीति आगे के लिए कैसी रहने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं