ICC Womens T20 WC: फाइनल में हार के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने यूं की भारतीय टीम की हौसला अफज़ाई...

Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत के मैच के बाद कहा, ‘हमने लीग मैचों में जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार था, मुझे अभी भी टीम पर पूरा भरोसा है.’

ICC Womens T20 WC: फाइनल में हार के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने यूं की भारतीय टीम की हौसला अफज़ाई...

Harmanpreet Kaur की टीम को फाइनल में 85 रन की हार का सामना करना पड़ा

खास बातें

  • कहा, भव‍िष्‍य में टीम से अच्‍छे प्रदर्शन का भरोसा
  • जीतें या हारें, आपको सीखते रहना होता है
  • हमने कैच ग‍िराए, क‍िस्‍मत आज हमारे साथ नहीं थी
मेलबर्न:

ICC Womens T20 World Cup: आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप जीतने का भारतीय टीम का सपना फाइनल में ऑस्‍ट्रेल‍िया (India Women vs Australia Women) के हाथों म‍िली हार के साथ ही टूट गया. फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर मेजबान ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम ने न केवल पांचवीं बार मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप चैंप‍ियन बनने का गौरव हास‍िल क‍िया बल्‍क‍ि भारत के हाथों टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में म‍िली हार का ह‍िसाब भी चुका द‍िया. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍डकप के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने रविवार को यहां कहा कि भविष्य में अच्छे प्रदर्शन को लेकर उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन बनाने के बाद भारत की पारी को 99 रन पर समेट दिया. हरमनप्रीत के मैच के बाद कहा, ‘हमने लीग मैचों में जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार था, मुझे अभी भी टीम पर पूरा भरोसा है.' उन्होंने कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है, कभी आप जीतते हैं और कभी आप हारते हैं. आपको सीखते रहना होता है लेकिन मुझे इस टीम पर भरोसा है.'

Women's T20 World Cup: ऑस्‍ट्रेल‍िया से फाइनल हारने के बाद रो पड़ीं शेफाली वर्मा

हरमनप्रीत ने हालांकि माना कि ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजों बेथ मूनी (नाबाद 78) और एलिसा हीली (75) को जीवनदान देने से टीम के लिए स्थिति काफी मुश्किल हो गई. भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम को फील्‍ड‍िंग ड‍िपार्टमेंट में काम करना होगा और गलतियों से सीखना होगा।. उन्होंने कहा, ‘‘हमने कैच टपकाये, आज किस्मत हमारे साथ नहीं थी. टीम के लिये आगामी डेढ़ साल काफी अहम हैं. हमें कई चीजों पर ध्यान देना होगा, खासकर क्षेत्ररक्षण पर.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी ओर, टूर्नामेंट में चैंप‍ियन बनी ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम की कप्‍तान मेग लेन‍िंग (Meg Lanning)ने कहा, मुझे अपनी टीम के प्‍लेयर्स और स्‍टाफ पर नाज है. उन्‍होंने कहा, टूर्नामेंट में हमारा सफर उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा लेक‍िन टूर्नामेंट के सबसे बड़े द‍िन यानी फाइनल में हमने ज‍िस तरह का प्रदर्शन क‍िया, वह असाधारण था. यह वाकई मुश्‍क‍िल काम था क्‍योंक‍ि पहले ही मैच में हमें हार का सामना करना पड़ा था. हमारी टीम से लोगों को बहुत उम्‍मीदें थीं. हम ग्रुप के रूप में इस उम्‍मीद पर खरे उतरे. टूर्नामेंट के फाइनल में एमसीजी के व‍िशाल जनसमूह के आगे खेलना बेहतरीन अनुभव रहा. यह टूर्नामेंट हमारे ल‍िए बेहतरीन रहा. प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोष‍ित की गईं बेथ मूनी (Beth Mooney)ने कहा, पूरे टूर्नामेंट में दर्शकों का भरपूर समर्थन रहा. टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के हाथों हारने के बाद हमने इस बात पर गहराई से व‍िचार क‍िया क‍ि हमने क्‍या गलत क‍िया. इसके बाद हमने योजना तैयार की. प्‍लेयर ऑफ द मैच एल‍िसा ह‍िली (Alyssa Healy) ने कहा, 'अच्‍छी पारी खेलने के ल‍िए थोड़ी बहुत क‍िस्‍मत की भी जरूरत होती है. क‍िस्‍मत ने आज मेरा साथ द‍िया और मैंने बल्‍लेबाजी का पूरा मजा उठाया. बेथ मूनी ने भी शानदार खेल द‍िखाया. उसने मुझे स्‍ट्राइक देकर मुझे खुलकर शॉट खेलने का मौका उपलब्‍ध कराया'