![हरमनप्रीत कौर के आतिशी शतक से बह निकले 'ये रिकॉर्ड' हरमनप्रीत कौर के आतिशी शतक से बह निकले 'ये रिकॉर्ड'](https://c.ndtvimg.com/2018-11/ctm9ecfo_harmanpreet-kaur_625x300_10_November_18.jpg?downsize=773:435)
हरमनप्रीत..हरमनप्रीत... विंडीज में शुरू हुए छठे महिला टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ (मैच रिपोर्ट) बनाए गए आतिशी शतक के बाद हर तरफ भारतीय कप्तान की चर्चा है. उन्हीं के नाम का शोर है. सर विव रिचर्ड्स सहित दिग्गज पुरुष क्रिकेटरों ने हरमनप्रीत को जमकर सराहना की है. बहरहाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शतक बनाने वाली पहली एशियाई बल्लेबाज बनने के साथ ही कई रिकॉर्ड उनके बल्ले से बह निकले. चलिए जान लीजिए क्या-क्या रिकॉर्ड बनाए हरमनप्रीत कौर ने.
It wasn't exactly a difficult decision
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 9, 2018
Congratulations @ImHarmanpreet #WatchThis #WT20 pic.twitter.com/Yo9pVDACXp
मिताली राज को पीछे छोड़ा
अभी तक टी-20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम पर था. लेकिन अब इस पर हरमनप्रीत ने अपना नाम लिखवा दिया है. जानिए किस भारतीय ने कब कितना स्कोर बनाया.
रन खिलाड़ी बनाम साल
103 हरमनप्रीत कौर न्यूजीलैंड 2015
97* मिताली राज मलेशिया 2018
77 हरमनप्रीत बांग्लादेश 2014
76* मिताली राज द. अफ्रीका 2018
76 स्मृति मंधाना इंग्लैंड 2018
T 2990 - Congratulations India Women Cricket T20 team .. victory over NZ and Century by Harmanpreet Kaur, first Women to score 100 runs in T20 pic.twitter.com/L7iG9h0Yy0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 9, 2018
महिला टी-20 कप का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
विंडीज में खेला जा रहा यह संस्करण छठा विश्व कप है. यह हरमनप्रीत के प्रचंड प्रहारों का ही असर था कि भारत 5 विकेट पर 194 रन बनाने में कामयाब रहा. चलिए छह विश्व कप के बेस्ट स्कोर जान लीजिए.
कुल योग टीम बनाम स्थल
194-5 भारत न्यूजीलैंड प्रोविडेंस, 2018
191-4 ऑस्ट्रेलिया ऑयरलैंड सिलहट, 2014
185-2 ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान सिलहट, 2014
180-5 न्यूजीलैंड विंडीज ग्रॉस आइसलेट, 2010
यह भी पढ़ें: INDW vs NZW Update: भारत की न्यूजीलैंड पर जीत में कप्तान हरमप्रीत कौर का रिकॉर्ड शतक
Great innings from @ImHarmanpreet. This is what we expect from the @WorldT20.
— Vivian Richards (@ivivianrichards) November 9, 2018
All the best to @windieswomen for their game against Bangladesh later tonight. #WT20
भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर
यह टी-20 विश्व कप के इतिहास का ही सर्वश्रेष्ठ स्कोर भले ही हो, लेकिन भारत का बेस्ट स्कोर यह नहीं है. जानिए भारत ने कब और किसके खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ पांच स्कोर बनाए
कुल योग बनाम साल
198-4 इंग्लैंड 2018
194-5 न्यूजीलैंड 2018
169-3 मलेशिया 2018
168-3 द. अफ्रीका 2018
168-8 श्रीलंका 2018
Harmanpreet Kaur got the @WorldT20 off to a RAPID start with a sensational display of hitting in Guyana. Here are her biggest and best shots, delivered by @Oppo #FlashCharge. pic.twitter.com/KOSrNbDGOJ
— ICC (@ICC) November 10, 2018
भारत की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी
टी-20 में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी इस मैच के जरिए आयी, जो हरमनप्रीत और जेमिमाह रॉड्रिगुएस के बीच हुई. चलिए भारत की बेस्ट साझेदारियों के बारे में भी जान लीजिए.
साझेदारी खिलाड़ी बनाम साल
134 रॉड्रिगुएस/हरमनप्रीत न्यूजीलैंड 2018
130 थिरुषकामिनी/पूनम राउत बांग्लादेश 2013
129 स्मृति/मिताली इंग्लैंड 2018
117 मिताली/पूनम विंडीज 2014
VIDEO: सुनिए कि धोनी को टी-20 टीम से बाहर किए जाने पर क्रिकेट पंडितों ने क्या कहा
कुल मिलाकर अभी तो शुरुआत है. आगे-आगे देखिए होता है क्या. और यह भी तय है कि हरमनप्रीत के बल्ले से अभी और रिकॉर्ड निकलेंगे. क्योंकि हरनप्रीत के बल्ले में बड़ी आग है!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं