IND vs SL T20: हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी, पांचवां टी20 आसानी से जीता भारत

IND vs SL T20: हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी, पांचवां टी20 आसानी से जीता भारत

हरमनप्रीत ने 63 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और पांच छक्‍के शामिल थे (फाइल फोटो)

खास बातें

  • भारतीय टीम ने सीरीज 4-0 के अंतर से अपने नाम की
  • हरमनप्रीत कौर ने 38 गेदों पर 63 रन बनाए
  • भारत ने 156 रन बनाए, 105 पर ढेर हुई श्रीलंका टीम
कातुनायके (श्रीलंका):

कप्तान हरमनप्रीत कौर की 63 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज यहां पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान श्रीलंका को 51 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया. हरमनप्रीत ने 38 गेंदों पर यह पारी खेली जिसमें तीन चौके और पांच छक्‍के शामिल थे. आज की इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली है.भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 156 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका टीम महज 105 रन पर ढेर हो गई.

हरमनप्रीत कौर ने बताया, किस तरह सीखा उन्‍होंने छक्‍के लगाना

हरमनप्रीत ने 63 रन की कप्‍तानी पारी खेली और युवा जेमिमा रोड्रिग्स (31 गेंदों पर 46 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 75 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. यह साझेदारी टूटने के बाद हालांकि भारतीय पारी बिखर गयी और पूरी टीम 18.3 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई. शशिकला सिरीवर्धने और इनोशी प्रियदर्शिनी ने तीन-तीन विकेट लेकर अपनी टीम को वापसी जरूर दिलाई लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य काफी चुनौतीपूर्ण था.


वीडियो: महिला क्रिकेटर मिताली राज से विशेष बातचीत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और श्रीलंका की पूरी टीम को 17.4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया. श्रीलंका की ओर से अनुष्का संजीवनी ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. लेग स्पिनर पूनम यादव भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए. ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (18 रन देकर दो) और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (14 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया. भारत इस तरह से सीरीज के सभी मैच जीतने में सफल रहा. एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इससे पहले भारत ने इससे पहले वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी.  (इनपुट: एजेंसी)