विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, ऐसा 'डबल धमाका' करने वाले इकलौते भारतीय बने

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (India all-rounder Hardik Pandya) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कमाल करते हुए पहले तो गेंदबाजी से 4 विकेट चटकाए और फिर बाद में 71 रन की पारी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया

हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, ऐसा 'डबल धमाका' करने वाले इकलौते भारतीय बने
हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास

ENG vs IND: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (India all-rounder Hardik Pandya) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कमाल करते हुए पहले तो गेंदबाजी से 4 विकेट चटकाए और फिर बाद में 71 रन की पारी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया. हार्दिक को प्लेयऱ ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. हार्दिक और पंत ने बल्लेबाजी के दौरान शानदार पार्टनरशिप की और भारत को जीत दिलाने में सफल रहे. पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और 125 रन बनाकर नाबाद रहे.  वहीं, हार्दिक ने मैच में ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर भारतीय क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. 

हार्दिक भारत के इकलौते ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में एक ही मैच में 4 विकेट हॉल और 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल हो. 

हार्दिक पंड्या ने 18 जुलाई 2022 को वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं 71 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा टेस्ट में हार्दिक ने ऐसा डबल धमाका साल 2018 के नॉर्टिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, जब उन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 52 रन की नाबाद पारी खेली थी और 28 रन देकर 5 विकेट लिए थे. 

इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में हार्दिक ने 7 जुलाई 2022 को खेले गए साउथैम्टन टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन की पारी बल्ले से खेली थी तो वहीं 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए थे. वैसे, हार्दिक ऐसा डबल धमाल तीनों फॉर्मेंट में करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं. उनके अलावा मोहम्मद हफीज ऐसा कारनामा विश्व क्रिकेट में कर चुके हैं. 

* Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम 

हार्दिक पांड्या इस फैसले से एकदम अवाक था, रवि शास्त्री का खुलासा

Eng vs Ind 3rd ODI: जडेजा के इस सुपर से ऊपर कैच ने इंग्लैंड के बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, video  

वहीं, एक ही वनडे मैच में 50 या उससे ज्यादा रन और 4 विकेट हॉल करने वाले हार्दिक भारत के पांचवें क्रिकेटर हैं. गांगुली और युवराज सिंह ने वनडे में ऐसा डबल धमाल 2 बार करने का कमाल कर चुके हैं. आखिरी बार 2011 विश्व कप में युवी ने एक ही मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट और अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

भारत के लिए वनडे मैच में 50+ रन और 4+ विकेट लेने वाले क्रिकेटर
के श्रीकांत 70 रन और 5/27 बनाम न्यूजीलैंड, 1988
तेंदुलकर 141 रन और 4/38 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998
गांगुली 130* रन और 4/21 बनाम श्रीलंका, नागपुर 1999
गांगुली 71* रन और 5/34 बनाम जिम्बाब्वे, कानपुर 2000
युवराज सिंह 118 रन और 4/28 बनाम इंग्लैंड, इंदौर 2008
युवराज सिंह 50* रन और 5/31 बनाम आयरलैंड,  बेंगलुरू 2011
हार्दिक पांड्या 71 रन और 4/24 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर 2022

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: