हार्दिक पंड्या ने भाई के साथ 'तेरी मिट्टी' गाना गाकर मंगेतर को किया इंप्रेस, नताशा ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें VIDEO

हार्दिक पंड्या (Hardik Pamdya) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी (Kesari) का पॉपुलर गाना तेरी मिट्टी अपने भाई के साथ गाते नजर आ रहे हैं.

हार्दिक पंड्या ने भाई के साथ 'तेरी मिट्टी' गाना गाकर मंगेतर को किया इंप्रेस, नताशा ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें VIDEO

हार्दिक पंड्या ने गाना गाकर मंगेतर को कर दिया इंप्रेस

लॉकडाउन (Lockdown) में इस समय सभी क्रिकेटर घर में रहकर अलग-अलग एक्टिविटीज कर अपने समय को परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pamdya) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी (Kesari) का पॉपुलर गाना तेरी मिट्टी (Kesari movie Teri Mitti song) अपने भाई (Krunal Pandya) के संग गा रहे हैं. दोनों भाई इतने अच्छे से सूर में गा रहे हैं कि क्रिकेट फैन्स दोनों के गाने के टैलेंट से इंप्रेस हो गए हैं. यहां तक कि हार्दिक की मंगेतर नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) भी गाने के इस नए टैलेंट से हैरान हैं. नताशा ने वीडियो पर कमेंट कर वाह-वाह लिखा है. इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुके हैं. गौरतलब है कि जब से देश में लॉकडाउन लागू है तब से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. भले ही पंड्या भाई टिकटॉक पर वीडियो शेयर नहीं करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर फैन्स का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. इस समय पूरा देश लॉकडाउन में हैं. 

वैसे बता दें कि सरकार ने 31 मई तक देश में लॉकडाउन लागू किया है तो वहीं क्रिकेट स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खोलने की बात भी अपनी नई गाइड लाइन में दी है. ऐसे में अब देखना है कि भारतीय क्रिकेटर्स स्टेडियम में जाकर अभ्यास कर पाते हैं या नहीं.

6l4kt9og

वैसे बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान जारी कर कहा है कि अभी किसी तरह की कोई जल्दबाजी अभ्यास को लेकर नहीं करने वाले, काफी सोच-समझ के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि हार्दिक पंड्या ने इसी साल दुबई में नताशा के साथ सगाई की है. लॉकडाउन के दौरान नताशा हार्दिक के परिवार वालों के साथ ही रह रहीं है. लॉकडाउन से पहले हार्दिक ने डीवाई पाटिल (D Y Patil  T20) टूर्नामेंट खेला था जहां उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

वैसे हार्दिक ने दिनेश कार्तिक के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा था कि वो आईपीएल के मैच बंद स्टेडियम में खेलने को तैयार हैं. अब जब भारत सरकार ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स खोलने की छूट दी है तो उम्मीद है कि आने वाले समय में घरेलू मैच खाली स्टेडियम में कराने की भी छूट दे दी जाएगी. वैसे COVID-19 के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.