हार्दिक पंड्या ने चार्टर्ड प्लेन में सफर करते हुए शेयर की तस्वीर, तो बीवी ने किया रिएक्ट

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट खूब वायरल होते हैं.

हार्दिक पंड्या ने चार्टर्ड प्लेन में सफर करते हुए शेयर की तस्वीर, तो बीवी ने किया रिएक्ट

हार्दिक पंड्या ने शेयर की अपनी नई तस्वीर

खास बातें

  • हार्दिक पंड्या ने शेयर की नई तस्वीर
  • प्लेन में परिवार के साथ आए नजर
  • हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चुने गए

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट खूब वायरल होते हैं. अब पंड्या ने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो अपने परिवार के साथ चार्टर्ड प्लेन में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनकी वाइफ नताशा और बेटा अगस्त्य भी हैं. वहीं. भाई और भाभी भी एक साथ सफर करते हुए तस्वीर में दिख रहे हैं. हार्दिक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे यात्रा के साथी.'. इसके अलावा ऑलराउंडर ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वो कांच की गिलास में कुछ पीते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर हार्दिक ने कैप्शन में लिखा, 'बादलों में मस्ती करते हुए.' 

टॉम कुरैन ने दौड़कर एक हाथ से लपका करामाती कैच, यकीन करना हुआ मुश्किल, देखें Video

हार्दिक के द्वारा पोस्ट किए गए इस तस्वीर पर उनकी बीवी ने रिएक्ट करते हुए दिल की इमोजी पोस्ट की है. बता दें कि हार्दिक पंड्या अब श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैचो की सीरीज खेलेगी.


बता दें कि हाल के समय में पीठ में चोट के कारण हार्दिक मैच में गेंदबाजी नहीं करते हैं. टी-20 विश्व कप का आय़ोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है. ऐसे में उन्होंने हाल ही अपने एक बयान में कहा है कि वो अब गेंदबाजी भी मैच में करना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. हार्दिक ने कहा है कि वो अब अपनी तैयारी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं. 

टेस्ट में बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट करने वाले 5 गेंदबाज, एंडरसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बीसीसीआई ने श्रीलंका के दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 13 जुलाई से लेकर 25 जुलाई के बीच भारतीय टीम को श्रीलंका में छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है तो वहीं भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान बने हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com