हार्दिक ने पोस्ट किया पिता की तस्वीरों के साथ भावुक VIDEO, अमिताभ बच्चन भी कहते नजर आए कि...
हार्दिक और क्रुणाल और उनका परिवार इस दुख से उबरने में जुटा है. हार्दिक ने पोस्ट किए बहुत ही भावनात्मक वीडियो में दिवंगत पिता के साथ अपने और उनकी यादगर तस्वीर और वीडियो, "अपने तो अपने होते हैं' के बैकग्राउंड गाने पर आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया.
- Posted by Manish Sharma
- Updated: January 23, 2021 04:15 PM IST

हाईलाइट्स
-
कुछ दिन पहले हुआ था हार्दिक के पिता का निधन
-
पिता का दोनों भाइयों के करियर में योगदान बहुत ही बड़ा
-
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट टीम में हैं हार्दिक
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अभी भी पिछले दिनों पिता के निधन से उबरने की कोशिशों में जुटे हैं. कुछ दिन पहले ही हार्दिक के पिता हिमांशू पंड्या का हार्टअटैक के कारण निधन हो गया था और मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे उनके बड़े भाई क्रुणल पंड्या (Krunal Pandya) को टूर्नामेंट को बीच में छोड़ना पड़ा था. कई स्टोरी हार्दिक के पिता से जुड़ी अनेकों बार छपी हैं कि कैसे दिवंगत हिमांशू पंड्या दोनों बच्चों को क्रिकेट खिलाने के लिए सूरत से कारोबार समेटकर बड़ोदा में बस गए थे. वास्तव में हिमांशू पंड्या ने हार्दिक और क्रुणाल के करियर के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया. और दोनों ने पिता के जीवित रहते हुए भारत का प्रतिनिधित्व कर उनके त्याग के फल के सुख का अनुभव कराया.
To dad pic.twitter.com/9eSvF4TPmt
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 23, 2021
हार्दिक और क्रुणाल और उनका परिवार इस दुख से उबरने में जुटा है. हार्दिक ने पोस्ट किए बहुत ही भावनात्मक वीडियो में दिवंगत पिता के साथ अपने और उनकी यादगर तस्वीर और वीडियो, "अपने तो अपने होते हैं' के बैकग्राउंड गाने पर आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया.
वीडियो में कुछ यादगार वीडियो के कुछ हिस्सों को भी शामिल किया गया है. इसमें बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की शादी के मुंबई रिसेप्शन का वीडियो भी है, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन भी हिस्सा लेने पहुंचे थे और वह दिवंगत हिमांशू पंड्या को उनके बेटों के बारे में कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है. अब उन्हें इंग्लैडं के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में टीम में जगह दी गयी है. और उम्मदी है कि प्रशंसकों को एक बार फिर से उनकी बैटिंग का जलवा देखने को मिलेगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.