विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

WI vs IND: दूसरा T-20 नहीं जीत पाने से भड़के हार्दिक पंड्या, इनको बताया हार का 'विलेन'

Hardik Pandya on 2nd T20I: दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया. एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रहे, ऐसे में हार के बाद हार्दिक ने उन पहलूओं पर बात की जिसके कारण टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.

WI vs IND: दूसरा T-20 नहीं जीत पाने से भड़के हार्दिक पंड्या, इनको बताया हार का 'विलेन'
हार से निराश हुए हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya on 2nd T20I:  दूसरे टी-20 में भारत को 2 विकेट से वेस्टइंडीज (WI vs IND) ने हरा दिया. लगातार दो टी-20 मैच में मिली हार ने कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को निराश कर दिया है. हार के बाद कप्तान हार्दिक ने सीधे तौर पर बल्लेबाजों को इसका जिम्मेदार बताया है. हार्दिक का मानना है कि हमने मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. यदि हम 170 रन बना पाते तो मैच आसानी से जीत जाते हैं. 

मैच के बाद हार्दिक ने सीधे तौर पर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है. 160-170 रन यहां बड़ा टारगेट होता.बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है."

कप्तान हार्दिक ने आगे कहा, "हमें यह सुनिश्चित करने के तरीके खोजने होंगे कि हमारे पास सही संतुलन है लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है,  बाएं हाथ के बल्लेबाज का चौथे नंबर पर आना हमें विविधता देता है. ऐसा नहीं लगता कि यह उनका दूसरा इंटरनेशनल मैच है". दरअसल हार्दिक ने तिलक वर्मा की तारीफ में ये बातें की है.

मैच की बात करें तो  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा (Tilak verma) के पहले अर्धशतक के दम पर सात विकेट पर 152 रन बनाये. जवाब में निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी , वेस्टइंडीज ने 18 . 5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

युजवेंद्र चहल ने जरूर 16वें ओवर में दो विकेट लेकर भारत को मैच में लौटाने की कोशिश की थी लेकिन अलजारी जोसेफ और अकील हुसैन ने 26 रन की अटूट साझेदारी करके भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs IND: दूसरे टी-20 में भी मिली हार से भड़के हार्दिक पंड्या, इनको बताया मैच का 'विलेन'
* सरफराज खान ने कश्मीर गर्ल से किया निकाह, सुंदरता में देती हैं बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर, तस्वीरें हुई वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: