विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2020

हार्दिक पंड्या Live वीडियो में बोले, अब वो सिर्फ ग्रीन टी पीते हैं, कॉफी पीना छोड़ दिया है, देखें FUll Video

इंस्टाग्राम पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के साथ लाइव बातचीत की. लाइव सत्र के दौरान सबसे ज्यादा हार्दिक को लेकर बात हुई.

हार्दिक पंड्या Live वीडियो में बोले, अब वो सिर्फ ग्रीन टी पीते हैं, कॉफी पीना छोड़ दिया है, देखें FUll  Video
हार्दिक पंड्या लाइव चैट में बोले- कॉफी काफी महंगी पड़ी थी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हार्दिक ने किया खुलासा, कॉफी विवाद के बाद ग्रीन टी पीना किया शुरू
इंस्टागाम पर दिनेश कार्तिक के साथ लाइव चैट में हार्दिक ने खोला राज
हार्दिक बोले- करण के शो में कॉफी पीना काफी महंगी पड़ी

देश में लॉकडाउन (Lockdown) है जिसकी वजह से क्रिकेटर घर पर रहकर अपना समय परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर्स इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के जरिए खाली समय की भरपाई करते नजर आ रहे हैं. इस बार इंस्टाग्राम पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के साथ लाइव बातचीत की. लाइव सत्र के दौरान सबसे ज्यादा हार्दिक को लेकर बात की. कार्तिक के साथ लाइव चैट के दौरान हार्दिक ने कॉफी विद करण शो में हुए विवाद पर चुटकी ली और कहा कि वह कॉफी उन्हें काफी महंगी पड़ी, हार्दिक ने कहा कि अब वो कॉफी की जगह ग्रीन टी पीनी ज्यादा पसंद करते हैं. गौरतलब है कि कॉफी विद करण शो हार्दिक ने महिलाओं के प्रति बयान दिया था जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. ऐसे में दिनेश कार्तिक के साथ लाइऴ सत्र में हार्दिक ने बोला कि लाइफ में मैंने पहली बार कॉफी पी जो मुझे काफी महंगी पड़ी. मैं शर्त लगा सकता हूं कि स्टारबक्स के पास उतनी महंगी कॉफी नहीं होगी जितनी महंगी कॉफी मैंने उस शो में जाकर पी.

कार्तिक के साथ लाइव सत्र में हार्दिक ने अपनी मंगेतर नताशा स्तांकोविक (Nataša Stanković) को लेकर भी बात की और कहा कि मेरी मंगेतर को हिन्दी आती है जिससे हमारे बीच हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बात होती है.

बता दें कि लाइव चैट के दौरान हार्दिक इंग्लिश में बात करने की कोशिश करते हैं जिसे देखकर कार्तिक काफी उनका मजाक भी बनाते हैं. दिनेश कार्तिक ने पंड्या भाईयों से बातचीत के दौरान ये भी मजाक में कहा कि आईपीएल नहीं होने से सबसे ज्यादा नुकसान बीसीसीआई के अलावा पंड्या भाईयों को हो रही है. पंड्या ने आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराए जाने को पर अपनी सहमती जताई और कहा कि ऐसा यदि होगा तो फैन्स कम से कम क्रिकेट का मजा टीवी पर तो ले सकेंगे.

भारत में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 24942 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो आपको बता दें कि कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मौत के मामले सामने आए हैं. हालांकि, इस खतरनाक बीमारी से अब तक 5210 मरीज ठीक को चुके हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com