पिता के निधन से टूटे हार्दिक पंड्या, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट- जीवन के हर दिन याद करूंगा पापा..'
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के पिता का निधन 16 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से हुआ. दोनों खिलाड़ी को सफल क्रिकेटर बनानें में उनके पिता का हाथ रहा था. शुरूआती समय में हार्दिक का परिवार काफी गरीब था, आर्थिक संकट में रहने के बाद भी पंड्या के पिता ने दोनों भाईयों को इंटरनेशनल क्रिकेटर बनाया.
- Written by Vishal Kumar
- Updated: January 17, 2021 02:59 PM IST

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के पिता का निधन 16 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से हुआ. दोनों खिलाड़ी को सफल क्रिकेटर बनानें में उनके पिता का हाथ रहा था. शुरूआती समय में हार्दिक का परिवार काफी गरीब था, आर्थिक संकट में रहने के बाद भी पंड्या के पिता ने दोनों भाईयों को इंटरनेशनल क्रिकेटर बनाया. हार्दिक ने अपने पिता के गुजर जाने के बाद सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर अपने पिता को याद किया है. हार्दिक ने अपने पोस्ट में पिता को अपना हिरो बताया है. बता दें कि 16 जनवरी के सुबह हार्दिक के पिता को दिल का दौरा पड़ा जिससे उनका निधन हो गया. उस समय क्रुणाल मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए बड़ौदा टीम के साथ थे. जब यह खबर आई तो वो तुरंत ही अपने घर लौट गए.
AUS vs IND: शार्दुल और वॉशिंगटन सुंदर की पारी देखकर कोहली हुए गदगद, बोले- मान गए ठाकुर..'
हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे डैडीऔर मेरे हीरो, आपको खोना मेरे जीवन के सबसे कठिन चीजों में से एक है ,लेकिन आपने हमारे साथइतनी यादें छोड़ दी हैं कि हम केवल आपको मुस्कुराने की कल्पना कर सकते हैं, आपके बेटे जहां आज खड़े हैं, वे आपकी वजह से हैं, आपकी मेहनत, आपका आत्म विश्वास और आप हमेशा खुश थे. आपके बिना यह घर अब कम मनोरंजक होगा. हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा करेंगे आपका नाम हमेशा शीर्ष पर रहेगा, लेकिन मुझे एक बात पता है, आप हमें उसी तरह से ऊपर से देख रहे हैं, जिस तरह से आपने यहां हमारे लिएकिया था.'
कुछ ऐसे पुडेचेरी के लगभग 42 साल के तेज गेंदबाज ने मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी की हवा निकाल दी, VIDEO
Promoted
हार्दिक ने अपने पोस्ट में आगे लिथा, 'आपको हम पर गर्व था लेकिन डैडी हम सभी को इस बात पर गर्व है कि आपने अपना जीवन जिया, जैसा कि मैंने कल आपसे कहा अब मेरे राजा शांति से आराम करो मैं आपको अपने जीवन के हर दिन याद करूंगा, लव यू डैडी'
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में हार्दिक एक बार फिर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अभी से भी प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी थी. कुछ दिन पहले हार्दिक ने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस सेशन और अपने वर्कआउट की कुछ तस्वीरें भी साझा की थी. हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज में हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.