मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनकर नजर आए हार्दिक पंड्या तो मंगेतर ने लगा दी लिपस्टिक, बोलीं- मेरे क्यूटेस्ट सिंबा...देखें Video

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी खूबसूरत मंगेतर नताशा स्टानकोविच (Natasa Stankovic) का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनकर नजर आए हार्दिक पंड्या तो मंगेतर ने लगा दी लिपस्टिक, बोलीं- मेरे क्यूटेस्ट सिंबा...देखें Video

हार्दिक पंड्या की मंगेतर ने लगााई लिपस्टिक

खास बातें

  • हार्दिक पंड्या और मंगेतर नताशा स्टानकोविच का एक और वीडियो वायरल
  • आईपीएल को मिस कर रहे हैं हार्दिक पंड्या
  • घर में रहकर मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आए हार्दिक

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के कारण आईपीएल (IPL 2020) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में सभी क्रिकेटर घर पर रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर्स घर से बाहर नहीं जा सकते हैं, ऐसे में घर पर ही रहकर तरह-तरह के एक्टिविटी करके खुद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी खूबसूरत मंगेतर नताशा स्टानकोविच (Natasa Stankovic) का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में हार्दिक की मंगेतर नताशा उनको लिपस्टिक लगाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि हार्दिक आईपीएल को मिस कर रहे हैं और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जर्सी पहनकर बैठे हैं, तभी उनकी मंगेतर उनके माथे पर लिपस्टिक लगाती हुई नजर आई हैं. इस वीडियो को सोशेल मीडिया पर शेयर कर नताशा स्टानकोविच (Natasa Stankovic) ने कैप्शन में लिखा है,  'क्यूटेस्ट सिंबा, जिसे मैं जानती हूं.'

The cutest Simba I know @hardikpandya93 ????

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

बता दें कि जब नताशा, पंड्या को लिपस्टिक का निशान लगाती हैं तो बैकग्राउंड में सिंबा की आवाज गुंजती हैं. दरअसल रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा का डायलॉग बैकग्राउंड में चलता रहता है. इस वीडियो पर काफी कमेंट भी आ रहे हैं. बता दें कि हार्दिक और नताशा ने इसी साल जनवरी में एक दूसरे को प्रपोज किया था. हार्दिक ने दुबई में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ सगाई की. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस समय पूरा देश लॉकडाउन में है जो 3 मई को खत्म होना है. लेकिन जिस तरह से कोरोनावायरस का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है उससे इस बात की उम्मीद है कि लॉकडाउन को और बढ़ाया जा सकता है.  बता दें कि भारत में COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 24 हजार से ज्यादा हो गई है. यही कारण है कि पूरे देश में खेल की हर गतिविधियों को रोक दिया गया है. इस वायरस के कहर के कारण ही टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के होने पर भी संशय के बादल नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन होना है.