हार्दिक पंड्या ने चुनी ऑल-टाइम IPL XI, अपने चहेते खिलाड़ी को दी कप्तानी की जिम्मेदारी

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) नेआईपीएल ऑलटाइम XI की घोषणा की है.हार्दिक ने all-time IPL XI में कप्तानी की जिम्मेदारी धोनी (Dhoni) को दी है.

हार्दिक पंड्या ने चुनी ऑल-टाइम IPL XI, अपने चहेते खिलाड़ी को दी कप्तानी की जिम्मेदारी

हार्दिक पंड्या ने चुनी ALL Time आईपीएल XI

खास बातें

  • हार्दिक पंड्या ने चुनी ऑल टाइम आईपीएल XI
  • रोहित शर्मा नहीं बल्कि धोनी को बनाया कप्तान
  • खुद को बतौर ऑलराउंडर टीम में दी जगह

Hardik Pandya all-time IPL XI: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हाल के दिनों में काफी सुर्खियों में है. हार्दिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता बनने की खबर सभी के साथ साझी की. अब हार्दिक ने कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ लाइव चैट के दौरान आईपीएल ऑलटाइम XI की घोषणा की है. आईपीएल XI में हार्दिक ने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नहीं बल्कि धोनी (Dhoni) को चुना है. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा दफा खिताब जीतने वाली टीम है और रोहित सबसे सफल कप्तान. मजेदार बात ये है कि हार्दिक मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित के नेतृत्व में खेलते हैं, लेकिन अपने ऑल टाइम XI में हार्दिक ने सीएसके (CSK) के कप्तान धोनी (Dhoni) को कप्तानी दी है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

हार्दिक ने अपनी टीम चुनते हुए कहा कि ऑलटाइम आईपीएल इलेवन रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर चुन रहे हैं. हार्दिक ने ओपनर के तौर पर क्रिस गेल और रोहित शर्मा को चुना तो वहीं नंबर 3 औक 4 पर कोहली- एबी डिविलियर्स को जगह दी है. इसके अलावा अपनी टीम में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को नंबर 5 पर शामिल किया है. हार्दिक ने विकेटकीपर के तौर पर धोनी को तो वहीं ऑलराउंडर के तौर पर खुद को ऑलटाइम आईपीएल XI में जगह दी है. इसके साथ-साथ स्पिनर के तौर पर सुनील नरेन और राशिद खान उनकी पसंद बने हैं. तेज गेंदबाजी डिपार्टमें में हार्दिक ने बुमराह और मलिंगा को जगह दी है. 

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था 


हार्दिक ने लाइव चैट के दौरान कॉफी विश करण कंट्रोवर्सी को लेकर भी बात की और कहा कि उस विवाद ने उन्हें काफी कुछ सिखाया है. हार्दिक ने कहा कि मैंने वह गलती स्वीकार किया और इसे ठीक करने की कोशिश की. 26 साल के हार्दिक ने लाइव चैट के दौरान कहा कि उस विवाद के बाद उनके परिवार वालों पर भी असर पड़ा था. लोगों ने मेरे पिता को लेकर काफी गंदी बातें भी कही थी जिसने मुझे काफी निराश किया था. बता दें कि हार्दिक 2019 वर्ल्डकप के बाद से टीम इंडिया से बाहर थे. अभी कोरोनावायरस (Corornavirus) से पहले डीवाई पाटिल टी-20 कप में उन्होंने वापसी की और जबर्दस्त बल्लेबाजी कर अपनी वापसी का ऐलान भी किया था. हालांकि कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण सभी क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द हुए और हार्दिक को घर पर रहना पड़ा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हार्दिक पांड्या ऑल-टाइम IPL XI (Hardik Pandya all-time IPL XI)
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा