विज्ञापन
This Article is From May 23, 2023

'धोनी से नफरत करने के लिए...', हार्दिक पंंड्या ने माही के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

Hardik Pandya on MS Dhoni: हार्दिक पंड्या ने सीएसके के खिलाफ क्वालीफायर मैच से पहले कुछ ऐसी बातें कही है जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है.

'धोनी से नफरत करने के लिए...',  हार्दिक पंंड्या ने माही के लिए कही दिल छू लेने  वाली बात
CSK vs GT Qualifier 1

Hardik Pandya on MS Dhoni: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले क्वालीफायर में आज सीएसके और गुजरात की टीम (CSK vs GT  Qualifier 1)  का मुकाबला होने वाला है.  आईपीएल के इतिहास में अबतक गुजरात और सीएसके के बीच 3 मुकाबले हुए हैं जिसमें तीनों मैच में गुजरात की टीम को जीत मिली है. सीएसके टीम आज गुजरात को हराकर इतिहास को बदलने की कोशिश करेगी. बता दें कि हार्दिक और धोनी की दोस्ती जगजाहिर है. ऐसे में सीएसके के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक ने धोनी के साथ उनका समीकऱण कैसा है, उसको लेकर बात की है. गुजरात के कप्तान ने फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया पर धोनी को लेकर बात की और कहा कि, आज मैं जो कुछ भी कर पाया हूं, उसमें धोनी का अहम किरदार रहा है. 

गुजरात के कप्तान ने माही को लेकर कहा, 'कई लोग सोचते हैं कि धोनी काफी गंभीर रहते हैं लेकिन मेरे लिए मैं उनके साथ मजाक करता हूं, मैं उन्हें 'द महेंद्र सिंह धोनी' के तौर पर नहीं देखता हूं. मैं माही को एक दोस्त, बड़ा भाई मानता हूं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कि वो एक महान क्रिकेटर हैं. मैंने धोनी से काफी कुछ सीखा है. कई सकारात्मक पहलू को मैंने उनसे अपने अंदर लाने की कोशिश की है'. 

GT vs CSK; IPL Qualifier 1: 'गुरु और चेले' में होगी की जंग, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

हार्दिक ने आगे ये भी कहा कि, 'धोनी को खेलते हुए देखकर ही कई बातें मैंने सीखी है, मेरे लिए माही मेरे भाई है, एक दोस्त हैं. जिनके साथ मैं मजाक करता हूं, प्रैंक करता रहता हूं, मैं दूसरे फैन्स की तरह ही हमेशा महेंद्र सिंह धोनी का फैन रहूंगा, धोनी से नफरत करने लिए आपको सही मायने में शैतान होना होगा.'

बता  दें कि लीग मैचों के दौरान जब सीएसके और गुजरात की टीम का मुकाबला हुआ था तो टाइटंस की टीम ने बाजी मारी थी. धोनी की सीएसके क्वालीफायर मैच में हर हाल में जीतकर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी. आईपीएल के इतिहास में यह 12वीं बार होगा, जब चेन्नई सुपरकिंंग्स क्वालीफायर मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* विराट कोहली WTC फाइनल के लिए सबसे पहले पहुंचेंगे इंग्लैंड, साथ में ये खिलाड़ी भी भरेंगे उड़ान
* कैमरून ग्रीन ने शतक जमाने से पहले अचानक से ऐसा कर चौंका दिया, रोहित शर्मा को भी विश्वास नहीं हो रहा था

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: