विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2022

Asia Cup 2022: भारत की हार से परेशान हुए हरभजन सिंह, चयनकर्ताओं से पूछे 3 सुलगते हुए सवाल

India vs Sri Lanka Asia Cup: श्रीलंका से मिली हार के बाद भारत के पूर्व दिग्गज हैरान हैं. एक तरफ जहां रवि शास्त्री ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के चयन पर सवाल खड़ा किया तो वहीं दूसरी ओर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट कर कुछ तीखे सवाल चयनकर्ताओं से पूछ डाले हैं.

Asia Cup 2022: भारत की हार से परेशान हुए हरभजन सिंह, चयनकर्ताओं से पूछे 3 सुलगते हुए सवाल
हरभजन सिंह का पारा सांतवें आसमान पर पहुंचा

India vs Sri Lanka Asia Cup: श्रीलंका से मिली हार के बाद भारत के पूर्व दिग्गज हैरान हैं. एक तरफ जहां रवि शास्त्री ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के चयन पर सवाल खड़ा किया तो वहीं दूसरी ओर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट कर कुछ तीखे सवाल चयनकर्ताओं से पूछ डाले हैं. दरअसल सुपर 4 चरण में भारत को श्रीलंका से मिली हार के बाद भज्जी  ने एक ट्वीट किया है, जिसपर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्ववीट करते हुए लिखा, ' उमरान मलिक (150 KMPH) कहाँ है? दीपक चाहर (बेहतरीन स्विंग गेंदबाज) क्यों नहीं थे? मुझे बताओ कि क्या ये खिलाड़ी मौके के लायक नहीं हैं ?? दिनेश कार्तिक को लगातार मौके क्यों नहीं मिलते?? निराशाजनक है यह'

बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी कंफ्यूज दिखी है. यही कारण है कि पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक को शामिल नहीं किया गया, वहीं, जब दीपक हूडा से गेंदबाजी नहीं कराई जा रही है तो फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में कैसे शामिल किया जा रहा है. इसके साथ-साथ हरभजन ने दीपक चाहर को टीम में शामिल नहीं करने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. 

श्रीलंका के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए थे. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने तूफानी 41 गेंद पर 72 रन बनाए. रोहित के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में नाकाम रहा, जिसके कारण एक समय जहां स्कोर 200 के करीब जाना चाहिए था, वहां टीम 20 ओवर में केवल 173 रन ही बना सकी.

दूसरी ओर भारतीय तेज गेंदबाजों का बुरा परफॉर्मेंस इस मैच में देखने को मिला. भुवी बिल्कुल नाकाम रहे और डेथ ओवरों में उनके खिलाफ काफी रन निकले. इसके अलावा अश्विन को केवल 1 ही विकेट मिला. यही नहीं पिछले मैच में बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन फिर भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. पूर्व क्रिकेटर भी भारतीय रणनीति को समझ पाने में असफल नजर आ रहा है. 

रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर वन पर बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जगह

आखिरी ओवर में आया पूरा मजा, अर्शदीप की 5 गेंदों ने जान डाल दिया था, बैटर 2 बार रन आउट होने से बचा और ऐसे हारा भारत- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: