विज्ञापन

हरभजन सिंह ने चुनी Champions Trophy के लिए भारतीय टीम, इन 4 खिलाड़ियों को जगह न देकर चौंकाया

Champions Trophy 2025 Team India's Squad by Harbhajan Singh, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है और टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.

हरभजन सिंह ने चुनी Champions Trophy के लिए भारतीय टीम, इन 4 खिलाड़ियों को जगह न देकर चौंकाया
Champions Trophy 2025 Team India's Squad by Harbhajan Singh

Harbhajan Singh picks Team India's Squad : भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने पसंद के 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो भारतीय टीम में चुने जा सकते हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. भज्जी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर 15 खिलाड़ियों का चयन किया है. भज्जी ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का चुनाव किया है. वहीं, नंबर नंबर 3 पर भज्जी की पसंद विराट कोहली बने हैं. इसके अलावा हरभजन सिंह ने श्रेयस अय्यर को टीम में जगह देने की वकालत की है. भारत के पूर्व स्पिनर ने तिलक वर्मा को भी अपनी इस टीम में चुना है. (Champions Trophy 2025)

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भज्जी ने विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसी एक को टीम में रखने का सुझाव दिया है. भज्जी ने अपने पसंद के तौर पर संजू सैमसन का नाम लिया है. भज्जी ने कहा कि,"पंत को आराम दे सकते हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलकर आए हैं, ऐसे में पंत को आराम दे तो इसमें कोई गुरेज नहीं है". 

हरभजन सिंह ने नंबर 7 पर हार्दिक पंड्या का चुनाव किया है. इसके अलावा भारतीय पूर्व स्पिनर ने अक्षर पटेल को टीम में जगह दी है. भज्जी ने सीधे तौर पर कहा कि, "अक्षर पटेल अब पूरी तरह से तैयार है जडेजा के किरदार को निभाने के लिए. अब वह समय आ गया है कि पटेल पर लगातार फोकस किया जाए".

इसके बाद हरभजन सिंह ने कुलदीप यादव को नंबर 9 पर जगह दी है. वहीं, इस टीम में भज्जी ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को तेज गेंदबाज के तौर पर चुना है. वहीं, 13वें नंबर पर भज्जी ने नीतीश कुमार रेड्डी को जगह दी है. इसके बाद 14वें नंबर पर भज्जी की पसंद शुभमन गिल बने हैं. गिल को लेकर भज्जी ने अपनी राय दी और कहा, "वनडे में गिल का रिक़ॉर्ड अच्छा है. मैं केएल राहुल और गिल में से किसी एक को टीम में शामिल करने की सोच रहा था. ऐसे में गिल उनसे बेहतर नजर आए. गिल के पास फॉर्म है और वो वनडे में अच्छा खेलते हैं". भज्जी ने इसके बाद 15वें खिलाड़ी के तौर पर युजवेंद्र चहल का चुनाव किया है. 

इन चार खिलाड़ियों का भज्जी ने नहीं किया चयन

हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नितीश रेड्डी, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com