हरभजन सिंह ने चुनी ऑल टाइम टेस्ट XI, भारत के केवल 2 खिलाड़ी को जगह, इसे बनाया कप्तान
भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने पसंद की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन (Harbhajan’s all-time Test XI) का ऐलान किया है. भज्जी ने वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए बेस्ट इलेवन का ऐलान किया.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: December 02, 2021 07:24 PM IST

हाईलाइट्स
- हरभजन सिंह ने चुनी टीम ऑल टाइम टेस्ट इलेवन
- अपनी इस टीम में भारत के केवल 2 खिलाड़ियों की दी जगह
- कप्तान के तौर पर भारत का खिलाड़ी पसंद नहीं
Harbhajan Singh picks his all-time Test XI: भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने पसंद की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन (Harbhajan's all-time Test XI) का ऐलान किया है. भज्जी ने वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए बेस्ट इलेवन का ऐलान किया. अपने द्वारा चुने गए बेस्ट इलेवन में हरभजन सिंह ने केवल 2 भारतीय को जगह दी है. वहीं. पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल किया है. भज्जी ने जो दो भारतीय खिलाड़ियों को बेस्ट इलेवन में जगह दी है. उसमें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं. भज्जी ने सहवाग को मॉडर्न डे क्रिकेट का वीवियन रिचर्ड्स करार दिया है. भज्जी ने एलिस्टेयर कुक को सहवाग के साथ ओपनर बल्लेबाज के तौर पर चुना है. इसके बाद नंबर 3 पर भज्जी की पसंद वेस्टइंडीज दिग्गज ब्रायन लारा बने हैं. नंबर 4 पर हरभजन ने सचिन को जगह दी है.
T10 League: इंग्लैंड के बल्लेबाज ने 39 गेंद पर जड़े 96 रन, अब मेगा ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश- Video
भज्जी ने कहा कि, यदि एशिया में टेस्ट मैच होते वो वार्न की जगह मुरलीधरन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पसंद करेंगे लेकिन यदि विदेशी जमीन पर मैच हो रहे हैं तो वार्न बेहतर विकल्प हैं. तेज गेंदबाज के तौर पर भज्जी ने पाकिस्तान के वसीम अकरम (Wasim Akram) , ग्लेन मैक्ग्रा और जेम्स एंडरसन को चुना है.
SL vs WI: अजब-गजब, वेस्टइंडीज विकेटकीपर ने लिया ऐसा मजाकिया बदला, देखकर लोटपोट हो जाएंगे - Video
हरभजन सिंह all-time Test XI: एलिस्टेयर कुक, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, स्टीव वॉ (कप्तान), जैक्स कैलिस, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), शेन वार्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन ( 12 वां खिलाड़ी)
Promoted
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा