विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

WTC फाइनल में भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी का खेलना मुश्किल, हरभजन सिंह ने इन खिलाड़ियों को चुना भारतीय XI में

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (WTC Final India vs Australia) के बीच WTC Final का फाइनल मैच 7 जून को द ओवल में खेला जाएगा. हाल ही में भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया था.

WTC फाइनल में भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी का खेलना मुश्किल, हरभजन सिंह ने इन खिलाड़ियों को चुना भारतीय XI में
IND vs AUS WTC 2023 , IND vs AUS World Test Championship Final 2023

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final का फाइनल मैच 7 जून को द ओवल में खेला जाएगा. हाल ही में भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया था. भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीत लिया था. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी, दूसरी बार भारतीय टीम WTC के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में अब क्या इस बार भारतीय टीम जीत हासिल कर पाएगी. इसको लेकर भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी राय दी है. (India Playing XI WTC Final 2023 IND vs AUS)

ऐसा हुआ तो टीम इंडिया जीतेगी WTC का फाइनल
स्पोर्ट्स यारी के साथ बात करते हुए भज्जी ने भारतीय इलेवन और WTC फाइनल पर बात की. भज्जी ने कहा कि इंग्लैंड में भारत को ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती मिलने वाली है. भारत में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है लेकिन इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत हैं और भारत को आसानी से जीतने नहीं देगी. लेकिन मेरा मानना है कि यदि टीम इंडिया की बैटिंग अच्छी रहती है और 400 रन बना पाने में सफल रहता है तो तब यकीनन टीम इंडिया WTC का फाइनल जीत जाएगी. भज्जी ने ये भी कहा कि, मैं लिख कर देता हूं, यदि टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 रन बना देती है तो टीम इंडिया की WTC का फाइनल जीतेगी. 

WTC के फाइनल में अश्विन का खेलना मुश्किल
WTC के फाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. इसको लेकर भज्जी ने अपनी राय दी और संकेत दिए हैं कि स्पिनर अश्विन का फाइनल खेलना मुश्किल होगा. क्योंकि ओवल में भारत को ग्रीन पिच मिल सकती है. ऐसे में भारतीय टीम अश्विन की जगह शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. भज्जी ने आगे ये भी कहा कि, जडेजा और शार्दुल के साथ भारतीय टीम WTC का फाइनल खेल सकती है. वहीं, भज्जी ने कहा कि, यदि आपको वहां बिल्कुल ग्रीन पिच मिलती है तो 4 से 5 सीमर को खेला सकते हैं. भज्जी ने प्लेइंग इलेवन को लेक संकेत किया और कहा कि रोहित शर्मा, शुभमन, चेतेश्वर पुजारा और कोहली के अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जडेजा WTC का फाइनल खेलने वाले हैं. उम्मीद है कि ये खिलाड़ी वहां अच्छा पऱफॉर्मेंस करेंगे. वैसे, भज्जी ने केएल राहुल को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है और ना ही विकेटकीपर कौन होगा, इसको लेकर अपनी राय अभी नहीं दी है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल (2021) में ये थी भारतीय XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स , शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर मनाया जश्न
* 'शेर बूढ़ा नहीं हुआ है..' रॉकेट के स्पीड से जा रही थी गेंद, मोहम्मद कैफ हवा उड़े, एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: