
Harbhajan Singh on Kohli-Gambhir Fight: विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat Kohli-Gautam Gambhir) के बीच जो झड़प हुई है उसपर अब पूर्व क्रिकेटरों के रिएक्शन आने लगे हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अब इसको लेकर बात की है और कहा है कि जो भी हरकत हुई है वह यकीनन निराश करने वाली है. कोहली-गंभीर झड़प पर बात करते हुए भज्जी ने श्रीसंत के साथ हुए उस 'थप्पड़ कांड' को भी याद किया. भज्जी ने कहा कि 'मैं उस थप्पड़ कांड को लेकर शर्मिंदा महसूस करता हूं, मुझे वैसा नहीं करना चाहिए. आज भी मुझे इसका अफसोस है. वहीं, भज्जी ने कहा कि, जो भी हुआ वह चौंकाने वाला है और कोहली और गंभीर को ऐसे इस तरह से एक दूसरे से नहीं भिड़ना चाहिए थे. जो भी हुआ वह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है.'
अपनी बात रखते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, 2008 में मेरे और श्रीसंत के साथ जो भी हुआ वह अच्छा नहीं था. मैं उसके लिए शर्मिंदा हूं, लेकिन कोहली और गंभीर के बीच जो भी हुआ वह गलत था, क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. भज्जी ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है.
I Am Ashamed Of What I Did With Sreesanth In 2008. Virat Kohli Is A Legend, Should Not Get Involved In Such Things. Whatever Happened Between Virat And Gambhir Was Not Right For Cricket - https://t.co/7rgtdUKl4T pic.twitter.com/V1lW92pz8S
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 2, 2023
दरअसल, लखनऊ में खेले गए मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे के साथ बहसबाजी करते हुए नजर आए थे. दोनों के बीच काफी देर तक झड़प हुई थी. नौबत यहां तक आ गई थी कि साथी खिलाड़ियों को बीच में आना पडा़ था. यही नहीं मैच में कोहली अफगानिस्तानी खिलाडी़ नवीन उल हक से भी उलझ गए थे.
बता दें कि गंभीर आज भी उतने ही आक्रामक हैं और टीवी विशेषज्ञ भी हैं, इसके अलावा लखनऊ के मेंटोर या रिमोट कंट्रोल कप्तान हैं , वहीं कोहली आरसीबी की धुरी है हालांकि कागजों पर फाफ डु प्लेसी कप्तान हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच सुलह करवाएंगे रवि शास्त्री? दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक पर कही ये बात
* यह "इन-साइड स्टोरी" है गौतम-विराट "टसल" के पीछे, पिछले ये 3 बड़े विवाद भी निभा रहे भूमिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं