विज्ञापन
This Article is From May 13, 2020

हरभजन सिंह ने आईसीसी के नियम पर उठाए सवाल तो सचिन का आया ऐसा रिएक्शन

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईसीसी (ICC) के मौजूदा नियमों की आलोचना करते हुए ट्वीट किया जिसपर सचिन तेंदुलकर ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि मैं आपसे सहमत नहीं हूं.

हरभजन सिंह ने आईसीसी के नियम पर उठाए सवाल तो सचिन का आया ऐसा रिएक्शन
हरभजन सिंह ने आईसीसी के नियम पर उठाए सवाल तो सचिन का आया ऐसा रिएक्शन

आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरव गांगुली (Sourav Gangul) की फोटो ट्विटर पर शेयर की थी जिसमें वनडे में दोनों बल्लेबाज के द्वारा आपस में 176 साझेदारियां करने की बात कही थी. इस पर सचिन ने सौरव गांगुली को टैग कर पूछा था कि जब मौजूदा नियमों के साथ हम इस समय खेल रहे होते तो कितना रन बना पाते, इसपर गांगुली ने ट्वीट कर लिखा कि कम से कम 4000 रन और बना पाने में सफल रहे. दोनों दिग्गजों के ट्विटर पर सवाल-जवाब के दौरान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपनी राय दी थी और ट्वीट कर लिखा कि कि कई हजार रन आप दोनों बना लेते, इसके अलावा भज्जी ने आईसीसी (ICC) के मौजूदा नियमों की आलोचना की थी और कहा था कि आईसीसी (ICC) को ऐसे नियम बनाने चाहिए जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबरी का हक मिले. भज्जी के इस ट्वीट पर सचिन ने जवाब दिया और कहा कि आपके द्वारा कही गई बात से मैं सहमत  हूं. सचिन ने ट्वीट कर लिखा कि, आपके सुझाव से मैं सहमत हूं, मुझे भी लगता है कि नियम और पिचों पर ध्यान देना चाहिए

बता दें कि भज्जी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि आज ऐसा दौर है जब कोई भी टीम आसानी के साथ 320-330 रन बना देती है. आईसीसी के ऐसे नियम बनाने चाहिए जो खेल को रोमांचक करे ना कि बेदम. गौरतलब है कि आईसीसी के नए नियम के तहत वनडे में पॉवर प्ले के दौरान 30 यार्ड के घेरे के बाहर अब सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रखने की अनुमित दी गई है और साथ ही 2 नई गेंद का भी इस्तमाल करने की छूट आईसीसी के नई नियम में दी गई है.

बता दें कि हाल के समय में आईसीसी वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक करने के लिए कई तरह के विचार कर रहे हैं. टेस्ट मैचों को रोमांचक करने के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का भी आगाज किया है. जब से टी-20 क्रिकेट को इंटरनेशनल क्रिकेट में ंमान्यता मिली है तब से टेस्ट और वनडे क्रिकेट का रोमांच फीका पड़ा है. यही कारण है कि आईसीसी समय- समय पर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बदलाव करने  के बारे में  सोच रही है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: