विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2023

"भारत से पैसे लो और उन्हें वर्ल्ड कप में हराओ..." स्टार्क की IPL डील पर हरभजन सिंह ने Memes शेयर कर लूटी महफिल, Video

Harbhajan Singh vs Mitchell Starc: आईपीएल ऑक्शन में जहां स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख मिले तो पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदकर टीम में शामिल किया है. 

"भारत से पैसे लो और उन्हें वर्ल्ड कप में हराओ..." स्टार्क की IPL डील पर हरभजन सिंह ने Memes शेयर कर लूटी महफिल, Video
Harbhajan Singh on Mitchell Starc IPL: भज्जी ने शेयर किया मीम्स, खूब हो रहा है वायरल

Harbhajan Singh on Mitchell Starc: आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction Memes)  में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc KKR) को केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर धमाका कर दिया. स्टार्क आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं. स्टार्क की ऐसी आईपीएल डील ने फैन्स ही नहीं बल्कि पूर्व दिग्गजों को भी चौंका दिया. आए दिन सोशल मीडिया पर आईपीएल ऑक्शन को लेकर मीम्स (Memes) बन रहे हैं. अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)  ने भी सोशल मीडिया पर एक खास मीम्स शेयर किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर  रहे हैं और काफी सारे कमेंट भी कर रहे हैं. भज्जी के द्वारा शेयर किए गए मीम्स पर सुरेश रैना ने भी कमेंट किए हैं और उन्होंने हंसी की इमोजी शेयर कर इसपर रिएक्ट किया है. 

बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में जहां स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख मिले तो पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदकर टीम में शामिल किया है. बता दें कि स्टार्क अपने इंटरनेशनल करियर रमें 650 विकेट पूरे कर लिए हैं. अबतक स्टार्क ने अपने इंटरनेशनल करियर में 263 मैच खेले हैं और कुल 651 विकेट लेने में सफलता हासिल  की है. 84 टेस्ट में स्टार्क के नाम अबतक कुल 342 विके दर्ज है तो वहीं वनडे में 121 मैच खेलकर 236 विकेट चटका लिए हैं. यह भी पढ़ें: SA vs IND: 'हैरान हूं कि इन 2 खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया', सेंचुरियन में हार के बाद भज्जी सेलेक्टरों पर भड़के

अब जब स्टार्क आईपीएल में काफी महंगे बिके हैं तो उनसे फैन्स ही नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी की उम्मीद बड़ गई होगी. अब देखना है कि इस आईपीएल में स्टार्क अपने किमत के अनुसार अपने परफॉर्मेंस के साथ न्याय कर सकते हैं या नहीं. बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो सकता है. 

बता दें कि स्टार्क 7 साल के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए नजर आएंगे. आखिरी बार स्टार्क साल 2015 में आईपीएल खेले थे. आईपीएल न खेलने को लेकर स्टार्क ने कहा था कि वह मेरी अपनी च्वॉइस थी. इतने सालों तक आईपीएल खेलने का उन्हें कोई अफसोस नहीं है लेकिन अब जब वो आईपीएल खेलेंगे तो अपना 100 फीसदी देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: