विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2024

हरभजन सिंह ने चुना विश्व क्रिकेट के टॉप 3 विकेटकीपर, महान दिग्गज का नाम न लेकर चौंकाया

Harbhajan Singh on Top 3 wicketkeepers in the World, भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने विश्व क्रिकेट के टॉप तीन विकेटकीपर के नाम बताए हैं जिसमें उन्होंने एक बड़े दिग्गज का नाम न लेकर चौंका दिया है.

हरभजन सिंह ने चुना विश्व क्रिकेट के टॉप 3 विकेटकीपर, महान दिग्गज का नाम न लेकर चौंकाया
Harbhajan Singh T0p Three wicketkeepers in The World

Harbhajan Singh Picks Top 3 wicketkeepers in the World: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने विश्व क्रिकेट के टॉप 3 विकेटकीपर के नाम बताए हैं. स्पोर्ट्स एंकर शेफाली बग्गा के इंस्टाग्राम पर लिए गए इंटरव्यू के दौरान भज्जी ने अपने पंसद के टॉप तीन विकेटकीपर को चुना है. भज्जी ने पहले नंबर पर धोनी को चुना है तो वहीं दूसरे नंबर पर टर्बनेटर की पसंद श्रीलंका के महान विकेटकीपर कुमार संगकारा बने हैं. वहीं, हरभजन सिंह ने चौंकाते हुए नंबर तीन पर एडम गिलक्रिस्ट को न रखकर इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट को चुना है. जो फैन्स को चौंका रहा है. 

सभी जानते हैं कि बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में ऐसे मुकाम हासिल किए हैं जो असाधारण है. पंत से लेकर धोनी तक अपने पसंदीदा विकेटकीपर के रूप में एडम गिलक्रिस्ट के नाम ले चुके हैं लेकिन भज्जी ने एलेक स्टीवर्ट को टॉप 3 में जगह देकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. 

एलेक स्टीवर्ट का कैसा रहा है रिकॉर्ड (Who is Alec Stewart)

इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से शानदार परफॉर्मेंस किया है. Alec Stewart ने अपने करियर में 133 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 8463 रन बना पाने में सफल रहे. स्टीवर्ट ने 15 टेस्ट शतक और 45 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की थी. वहीं, विकेटकीपर के तौर पर एलेक स्टीवर्ट ने 263 कैच और 14 स्टंपिंग करने में सफलता हासिल की. वहीं, वनडे में स्टीवर्ट ने 170 मैच खेलकर कुल 4677 रन बनाए तो वहीं, वनडे में Alec Stewart  के नाम 4 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं, विकेटकीपर के तौर पर वनडे में 159 कैच और 15 स्टंप दर्ज हैं. 

जन्म दिन का अनोखा संयोग

बता दें कि Alec Stewart  का जन्म 8 अप्रैल 1963 को सर्रे में हुआ था. स्टीवर्ट के जन्म दिन को लेकर एक अनोखा संयोग है जो आपको हैरान कर सकता है. दरअसल, इंग्लैंड के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने टेस्ट में 8463 रन बनाए हैं. वहीं, उनके जन्म तिथि को देखा जाए तो 8-4-1963 है जिसे हम (8463) की तरह भी देख सकते हैं. यानी स्टीवर्ट ने जितना रन टेस्ट में बनाए हैं वह उनके जन्म तारीख से मेल खाती है. ऐसा संयाग यकीनन काफी चौंकाने वाला है और दुर्लभ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: