हनुमा विहारी अपने साथ ऐसे बर्ताव के बावजूद भी नहीं हैं बिल्कुल भी निराश

विदेशों में भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य विहारी ने कहा कि वह हमेशा अपना विकेट बचाये रखने को महत्व देते हैं ताकि उन्हें टीम से बाहर न होना पड़े. इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं टीम के लिये कुछ भी करने को तैयार हूं. मैं जब भी विदेशों में खेलता हूं तो...

हनुमा विहारी अपने साथ ऐसे बर्ताव के बावजूद भी नहीं हैं बिल्कुल भी निराश

हनुमा विहारी

खास बातें

  • हमेशा अपना विकेट बचाये रखने को महत्व देता हूं-विहारी
  • टीम के लिये कुछ भी करने को तैयार
  • कोहली के खेल से बहुत कुछ सीखा
नई दिल्ली:

भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी टेस्ट विशेषज्ञ बनकर खुश हैं और उन्होंने कहा कि इस सत्र में आईपीएल में उनकी अनदेखी किए जाने से वह न तो निराश हैं और ना ही इससे उनकी यह धारणा बदली है कि वह छोटे प्रारूपों के लिये भी बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं.  विहारी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन इस सत्र में किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखायी. आईपीएल को हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण अभी अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है. विहारी ने इंस्टाग्राम में पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैंने महसूस किया कि जब चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती है तो आप कुछ नहीं कर सकते. मैं आईपीएल में अनदेखी से निराश नहीं हूं.

उन्होंने कहा, ‘‘शुरू से ही मेरा लक्ष्य टेस्ट मैच था और मुझे खुशी है कि मैंने इसे हासिल किया. विहारी ने कहा कि वह कप्तान विराट कोहली के कार्य शैली से काफी प्रभावित है और मैच से पहले उनकी तैयारियों को देखकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने कहा, ‘‘कोहली के खेल का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष उनकी तैयारियां हैं. मैंने यह चीज उनसे सीखी है. उनकी कार्यशैली भी अद्भुत है.''


विदेशों में भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य विहारी ने कहा कि वह हमेशा अपना विकेट बचाये रखने को महत्व देते हैं ताकि उन्हें टीम से बाहर न होना पड़े. इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं टीम के लिये कुछ भी करने को तैयार हूं. मैं जब भी विदेशों में खेलता हूं तो हमेशा बनाने और लंबी पारियां खेलने की कोशिश करता हूं. मैं हमेशा टीम के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं, ताकि मुझे टीम से बाहर न किया जा सके."

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टेस्ट क्रिकेट में सफल विहारी का मानना है कि वह अन्य प्रारूप में भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, मैं उसे नहीं बदल सकता, मुझे लगातार रन बनाते रहने होंगे और यही बातें मेरे दिमाग में आती है. मेरा मानना है कि मैं प्रत्येक प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं, जब भी मुझे सही मौका मिलेगा, मैं ऐसा कर सकता हूं.'