ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए पाकिस्‍तान टीम घोषित, मो. हफीज की वापसी..

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए पाकिस्‍तान टीम घोषित, मो. हफीज की वापसी..

हफीज ने 50 टेस्ट मैच में 39.22 की औसत से 3,452 रन बनाए हैं (फाइल फोटो)

लाहौर:

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. चयनकर्ताओं ने हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को 17 सदस्यीय टीम में चुना है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हफीज सात अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रथम टेस्ट मैच से पहले दुबई पहुंचेंगे. मोहम्‍मद हफीज करीब दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. 37 साल के हफीज अभी तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 39.22 की औसत से 3,452 रन बनाए हैं.

फैंस ने पूछा मौजूदा समय का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज कौन तो मो. हफीज ने दिया यह जवाब...

हफीज एक अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं लेकिन उनके संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण उन पर एक से अधिक बार प्रतिबंध लग चुका है. पीसीबी को उम्‍मीद है कि हफीज के आने से टीम के शीर्ष क्रम के मजबूती मिलेगी. उनका अनुभव इमाम उल हक और फखर जमां जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित होगा.


पाकिस्तानी क्रिकेटरों में सबसे अधिक कमाई मोहम्‍मद हफीज ने की

पाकिस्‍तान की टेस्‍ट टीम इस प्रकार है...

सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, असद शफीक, हैरिस सोहेल, उस्मान सलाहुद्दीन, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, शादाब खान, बिलाल आसिफ, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, वहाब रियाज, हसन अली, मीर हमजा, मोहम्मद हफीज.

वीडियो: शाहिद अफरीदी बोले, पाकिस्‍तान से ज्‍यादा प्‍यार भारत में मिला

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्‍तान-ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज का कार्यक्रम
7 से 11 अक्‍टूबर: पहला टेस्‍ट मैच (दुबई)
16 से 20 अक्‍टूबर: दूसरा टेस्‍ट मैच (अबूधाबी)
24 अक्‍टूबर: पहला टी20 इंटरनेशनल (अबूधाबी)
26 अक्‍टूबर: दूसरा टी20 इंटरनेशनल (दुबई)
28 अक्‍टूबर: तीसरा टी20 इंटरनेशनल (दुबई) (इनपुट: एजेंसी)