विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2023

...तो मैं कभी कैंसर के बाद वापसी नहीं कर पाता, युवराज सिंह का खुलासा

युवराज ने यह भी कहा कि यह एमएस धोनी थे, जिन्होंने उन्हें रियल तस्वीर दिखायी

...तो मैं कभी कैंसर के बाद वापसी नहीं कर पाता, युवराज सिंह का खुलासा
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह
नई दिल्ली:

युवराज सिंह को भारतीय क्रिकेट में कई बातों के लिए याद रखा जाएगा. उनका आतिशी अंदाज, उनके एक ओवर में छह छक्के, साल 2011 में युवी का प्रदर्शन मैदान से बाहर युवी को कैंसर और वापसी, वगैरह-वगरह. और एक चर्चा युवराज लेकर यह भी होती रहेगी कि आखिर वह क्या वजह रही कि इतना बड़ा बल्लेबाज भारत के लिए उतनी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकता, जितनी उसे खेलनी चाहिए थी, या जिसके युवराज हकदार थे. वैसे युवराज साल 2019 का विश्व कप भी खेलना चाहते थे, लेकिन 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. युवराज ने बताया कि एमएस धोनी ने बताया था कि सेलेक्टर्स 2019 विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं. 

एक चैनल से बातचीत में युवराज ने एक साक्षात्कार में कहा कि जब मैंने वापसी की, तो विराट कोहली ने मेरा समर्थन किया. अगर कोहली मेरा समर्थन नहीं करते, तो मैं कभी वापसी नहीं कर पाता. लेकिन तभी धोनी ने मुझे साल 2019 को लेकर वास्तविक तस्वीर दिखायी कि सेलेक्टर मेरी ओर नहीं देख रहे हैं. लेफ्टी बल्लेबाज ने कहा धोनी ने मुझे स्पष्टता दी. वह जो कर सकते थे, जो धोनी कर सकते थे. 

युवराज ने कहा कि साल 2011 विश्व कप तक धोनी का मुझमें बहुत ज्यादा भरोसा था. और वह कहा करते थे कि तुम मेरे सबसे प्रमुख खिलाड़ी हो. लेकिन कैंसर से उबरने के बाद हालात पूरी तरह गए और टीम में बहुत ज्यादा बदलाव हुए. जहां तक 2015 विश्व कप की बात है, तो आप कोई एक खास बात इंगित नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि इसलिए मैं समझ गया कि कभी-भी बतौर कप्तान आपको खुद को सही नहीं ठहरा सकते क्योंकि दिन की समाप्ति पर आपको देखना पड़ता है कि टीम कैसा प्रदर्शन करती है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com