'वह होता तो स्पिनरों की धज्जियां उड़ा देता..' भारतीय बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस पर बोले पाकिस्तानी पू्र्व क्रिकेटर

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ताश की पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरी पारी में टीम इंडिया 163 रन की बना सकी. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 76 रनों का टारगेट मिला है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने कमाल किया, खासकर लियोन ने 8 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण की कमर तोड़ कर रख दी

'वह होता तो स्पिनरों की धज्जियां उड़ा देता..' भारतीय बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस पर बोले पाकिस्तानी पू्र्व क्रिकेटर

कनेरिया ने किया रिएक्ट

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ताश की पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरी पारी में टीम इंडिया 163 रन की बना सकी. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 76 रनों का टारगेट मिला है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने कमाल किया, खासकर लियोन ने 8 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण की कमर तोड़ कर रख दी. भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल देखकर पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानेश कनेरिया ने रिएक्ट किया है. कनेरिया ने कहा है कि भारतीय टीम को इस समय ऋषभ पंत की कमी खल रही है. पंत होते तो मैच का नजरा कुछ और होता. 

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात की और कहा 'यदि आप ऋषभ पंत से पूछेंगे कि इन स्पिनरों के खिलाफ कैसे बल्लेबाजी करनी है, तो वह आपको अपने पैरों का उपयोग करने, गेंद की पिच पर पहुंचने और गेंद को दूर तक मारने की सलाह देंगे.अगर वह वहां होता, तो उसने लियोन और कुह्नमैन को उसी अंदाज में मारता और उनकी गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजता. वह उन पर हमला करके उन्हें अपनी लंबाई बदलने के लिए मजबूर कर देता. भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है.'

बता दें कि पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा धमाका करते रहे हैं. खासकर स्पिनरों के खिलाफ पंत अपने आक्रमक अंदाज में बैटिंग करके गेंदबाजों के होश उड़ा दिया करते थे. ऐसे में इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के आगे जिस अंदाज में बल्लेबाज ढेर हुए उसने हर किसी को ऋषभ पंत की याद दिला दी है. 


--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com