रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

14.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|


14.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

14.3 ओवर (1 रन) सामने की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को पुश किया| गेंदबाज़ ने रन आउट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर बैक हैण्ड से थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई लॉन्ग ऑन की ओर गई, एक रन ओवर थ्रो के रूप में मिला|

14.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव| हवा में थी लेकिन गैप में गई गेंद| शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का यहाँ पर| बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: It's a SIX! David Miller hits Wanindu Hasaranga. GT 110/4 (14.2 Ov). Target: 171; RRR: 10.76

14.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मिलर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में शॉट खेला| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: David Miller hits Wanindu Hasaranga for a 4! GT 104/4 (14.1 Ov). Target: 171; RRR: 11.49

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

13.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

13.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

13.3 ओवर (4 रन) चौका! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Rahul Tewatia hits Mohammed Siraj for a 4! GT 100/4 (13.3 Ov). Target: 171; RRR: 10.92

13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

13.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! पिचिंग आउट साइड लेग!! बाल बाल बचे तेवतिया!! ओह!! ये गेम चेंजिंग मोमेंट हो सकता था| लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई थी बॉल जिसे फ्लिक मारने गए थे बल्लेबाज़| बीट हुए और फ्रंट पैड्स को जा लगी थी गेंद| अपील हुई एलबीडबल्यू की जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया और रिव्यु लिया गया जो सफल रहा|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 96/4 गुजरात|

राहुल तेवतिया अगले बल्लेबाज़...

12.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! गुजरात की टीम को लगता हुआ एक और झटका!!! साई सुदर्शन 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे| वानिंदु हसरंगा के हाथ लगी एक और विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बॉल टर्न हुई जिसको समझ नहीं सके साई सुदर्शन| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर की ओर गई| अनुज के पैड्स को लगकर हवा में उछली जिसके बाद कीपर ने चतुराई दिखाते हुए दोबारा में कैच पकड़ लिया| 95/4 गुजरात| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: WICKET! Sai Sudharsan c sub Anuj Rawat b Wanindu Hasaranga 20 (14b, 2x4, 0x6). GT 95/4 (12.5 Ov). Target: 171; RRR: 10.60

12.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.3 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! बड़ा जीवनदान मिलर को यहाँ पर मिलता हुआ!! विकेट लाइन की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर की ओर गई जहाँ कीपर कैच को नहीं पकड़ सके|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

12.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

11.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: Sai Sudharsan hits Harshal Patel for a 4! GT 94/3 (12.0 Ov). Target: 171; RRR: 9.62

11.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

11.4 ओवर (4 रन) चौका!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधा कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: David Miller hits Harshal Patel for a 4! GT 89/3 (11.4 Ov). Target: 171; RRR: 9.84

11.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची| एक रन मिल गया|

11.2 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की तरफ मिलर ने गेंद को खेला, एक रन आ गया|

11.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को हलके हाथों से खेला, एक रन मिल गया|

10.6 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को पुश किया| गैप में गई बॉल, एक रन आया|

10.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

10.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ मिलर ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर मिड विकेट की ओर मिलर ने खेला| एक रन आया|

डेविड मिलर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

10.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट महिपाल लोमरोर बोल्ड शाहबाज अहमद| ये बढ़िया विकेट है, बड़ा विकेट है| क्या ये मैच चेंजिंग विकेट है? हार्दिक ने अपना आपा खोया और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे| आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ फ्लैट शॉट लगाया| फील्डर लॉन्ग ऑन पर तैनात थे जिन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| अब यहाँ से बैंगलोर मुकाबले पर पकड़ बनाने को देखेगी| 78/3 गुजरात| गुजरात vs बैंगलोर: Match 43: WICKET! Hardik Pandya c Mahipal Lomror b Shahbaz Ahmed 3 (5b, 0x4, 0x6). GT 78/3 (10.2 Ov). Target: 171; RRR: 9.62

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट