विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 5 ओवर के बाद 37/1 राजस्थान|

4.5 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

4.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!! पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाया!! बाउंड्री के साथ खोला अपना खाता| नज़ाकत भरा शॉट!!! उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: Sanju Samson hits Lockie Ferguson for a 4! RR 36/1 (4.3 Ov). CRR: 8

4.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|

4.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

नम्बर तीन पर कौन आएगा? संजू सैमसन अब क्रीज़ पर आये हैं...

3.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला बड़ा झटका यहाँ पर राजस्थान टीम को लगता हुआ!!! यश दयाल ने किया एक और दफ़ा यशस्वी का शिकार| यशस्वी जयसवाल 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पिछली गेंद पर सिक्स पुल शॉट पर ही बल्लेबाज़ ने लगाया था जिसके बाद एक और शॉर्टपिच गेंद डाली गई जिसे इस बार मैदान के बाहर बल्लेबाज़ नहीं भेज पाए| गेंद इस दफ़ा बल्ले के स्टिकर के पास लगकर मिड विकेट बाउंड्री की ओर हवा में गई| फील्डर साई किशोर बाउंड्री लाइन से आगे की ओर भागकर आए और एक आसान सा कैच किया| 31/1 राजस्थान| गुजरात vs राजस्थान: Final: WICKET! Yashasvi Jaiswal c Sai Kishore b Yash Dayal 22 (16b, 1x4, 2x6). RR 31/1 (4.0 Ov). CRR: 7.75

3.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| पूरे जोश में बल्लेबाज़ी करते हुए दिख रहे हैं जयसवाल| गुजरात vs राजस्थान: Final: It's a SIX! Yashasvi Jaiswal hits Yash Dayal. RR 31/0 (3.5 Ov). CRR: 8.09

3.4 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा| गैप में गिरी और दो रन मिल गया|

3.3 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद बल्ले को मिस करती हुई कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|

3.2 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

3.1 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका!! डायरेक्ट हिट की दरकार शमी द्वारा शॉर्ट थर्ड मैन से लेकिन मिस कर गए| फुल लेंथ डाईव लगाकर बटलर क्रीज़ में अंदर घुसे| पूरी जान झोंक दी है इस फाइनल मुकाबले में| हलके हाथों से थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए यहाँ एक रन चुराया था|

2.6 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग मिड विकेट बाउंड्री की ओर भागकर राशिद खान ने की और अपनी टीम के लिए एक रन बचाया!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी| शॉर्ट मिड विकेट से रशीद खान ने भागकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों तीन रन पूरा कर लिया|

2.5 ओवर (6 रन) छक्का! पहला सिक्स इस मुकाबले का जयसवाल के बल्ले से आता हुआ| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| अब इस बल्लेबाज़ का गेंद और बल्ले से संपर्क शानदार हो रहा है| गुजरात vs राजस्थान: Final: It's a SIX! Yashasvi Jaiswal hits Mohammad Shami. RR 18/0 (2.5 Ov). CRR: 6.35

2.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ यशस्वी जयसवाल ने 8वें गेंद पर अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| बल्ले के बीच में लगकर गेंद लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के पार गई चार रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: Yashasvi Jaiswal hits Mohammad Shami for a 4! RR 12/0 (2.3 Ov). CRR: 4.8

2.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! स्विंग के विरुद्ध गेंद पर शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| एक्शांदर टेक विकेट के पीछे साहा द्वारा| बाउंड्री रोक दी| कोई रन नहीं हुआ|

2.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बटलर ने मिड ऑफ की ओर पुश किया और सिंगल लेने भागे| हार्दिक ने वहां से गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राईकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई लेग साइड फील्डर के हाथ में गई| एक रन मिल गया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! शॉर्टपिच गेंद पर पुल शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आ सकी गेंद| शरीर को जा लगी|

1.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बटलर ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

1.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फ़ाइनल मुकाबले की पहली बाउंड्री जोस बटलर के बल्ले से आती हुई!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: Jos Buttler hits Yash Dayal for a 4! RR 6/0 (1.3 Ov). CRR: 4

1.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

1.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

दूसरे छोर से कौन आएगा गेंद लेकर? यश दयाल को थमाई गई है गेंद...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| टप्पा खाकर बॉल बल्लेबाज़ के शरीर की ओर आई| यशस्वी ने उसे कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई कीपर के हाथ में गई| रन नहीं आ सका|

0.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

0.3 ओवर (1 रन) पहला रन जोस द बॉस के बल्ले से आता हुआ| पड़ने के बाद अंदर आई थी गेंद जिसे हलके हाथों से मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा|

0.2 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पयार ने नकारा| लेग साइड के काफी बाहर निकल रही थी गेंद इस वजह से कप्तान ने रिव्यु लेने का भी नहीं सोचा| बल्लेबाजों ने इसी बीच एक रन लेग बाई के रूप में ले लिया!! गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और फ्रंट पैड्स को लगकर स्लिप फील्डर की ओर गई| गेंदबाज़ के साथ कीपर ने भी एलबीडबल्यू की अपील किया| अम्पायर सहमत नहीं दिखे|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई फ़ाइनल मुकाबले की शुरुआत!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ गुजरात की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के कन्धों पर होगा| वहीँ गुजरात के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...

(playing 11 ) गुजरात (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत पडिकल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैककॉय, युजवेंद्र चहल

हार्दिक पंड्या ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे| इस तरह का समर्थन देखकर काफी अच्छा लग रहा है| हमने पहले क्वालीफाई कर लिया था जिससे काफी मदद हासिल हुई और हमें आराम करने का मौका मिला है| लड़के काफी चिल हैं जो अच्छी बात हैं| गुजरात के समर्थक काफी लॉयल रहे हैं और आज उनकी इस भीड़ को देखकर मज़ा आ रहा है| टीम में बदलाव पर कहा कि अल्जारी जोसफ की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को वापिस लाया गया है|  

टॉस जीतकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है जिसे देखते हुए हम पहले बल्लेबाज़ी करने जा रहे हैं| हमारे पास स्पिनर गेंदबाज़ काफी बेहतर हैं और हम बोर्ड पर एक बेहतर टोटल खड़ा करने को देख रहे हैं ताकि दूसरी पारी में हमारे गेंदबाज़ अपना काम बखूभी पूरा कर सकें| आगे संजू ने कहा कि यहाँ दर्शकों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है और सभी अपनी-अपनी टीम को जीतता हुआ देखने के लिए आए हैं| टीम के बारे में संजू ने कहा कि हमने आज के अहम मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस – संजू सैमसन ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, राजस्थान ने जीता है टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट – सुनील गावस्कर ने आकर पिच को देखा और बताया कि आज के फ़ाइनल मुकाबले में जो पिच इस्तेमाल होने वाली है उसपर घांस नहीं दिखाई दे रही है| इसका मतलब तेज़ गेंदबाजों को मदद नहीं मिल पाएगी| जैसा कि हमें पता है की मुकाबला 8 बजे शुरू होना है तो यहाँ पर ड्यू भी होगी| जाते-जाते सुनील गावस्कर ने बताया कि बल्लेबाज़ी के लिए ये पिच शानदार है और मेरे हिसाब से आज का मैच हाई स्कोर वाला होगा|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

मैदान पूरी तरह से हाउसफुल है और फिलहाल स्टेडियम में क्लोज़िंग सेरेमनी जारी है| कई बॉलीवुड के सितारे यहाँ चमकते और चहकते हुए नज़र आ रहे हैं| बस अबसे कुछ ही देर में ये कार्यक्रम समाप्त होगा जिसके बाद टॉस की भूमिका निभाई जायेगी... 

दूसरी तरफ अगर राजस्थान टीम की बात कर ली जाए तो इस टीम को फाइनल में पहुंचाने का बोझ अकेले अपने सर पर जोस द बॉस ने लिया है| एक के बाद एक चार शतक और कुछ अर्धशतकों की मदद से जोस ना केवल ऑरेंज कैप होल्डर रहे हैं बल्कि उन पारियों के दम पर ही राजस्थान आज यहाँ खड़ी है| हाँ ये कहना बिलकुल भी ग़लत नहीं होगा कि जब-जब उनका बल्ला शांत रहा है टीम बल्लेबाज़ी के दौरान पूरी तरह से मुश्किल में नज़र आई है| यशस्वी जायसवाल, साहा की तरह ही जबसे यशस्वी अपनी टीम के साथ जुड़े हैं सलामी बल्लेबाज़ी में बटलर को और भी समय लेकर खेलने का मौका मिला है| शुरुआत में जायसवाल तोड़फोड़ करते हैं और जोस द बॉस समय लेकर गेम को चलाते हैं और बाद में अपना विकराल रूप लेते हैं| तो गुजरात के गेंदबाजों को आज इस जोड़ी को जल्द से जल्द तोड़ना होगा| वहीँ मध्यक्रम में हेटमायर, संजू, पडिकल और अश्विन जैसे स्तम्भ टीम की जान रहे हैं जिनसे आज इस महा मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी| अब अगर गेंदबाजी की तरफ रुख कर लें तो स्पिन जोड़ी के रूप में अश्विन और चहल हैं जिन्होंने इस पूरे सीज़न बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाए रखा है| वहीँ तेज़ गेंदबाजी डिपार्टमेंट ओबेड, कृष्णा और बोल्ट के हाथों में रहा है जिन्होंने क़हर मचाते हुए यहाँ तक का सफ़र हासिल किया है| तो भाई लोग, मैं तो तैयार हूँ इस मुकाबले के लिए, क्या आपने अपनी तैयारी पूरी कर ली है?

किसी ने सोचा नहीं होगा कि गुजरात अपने पहले ही सीज़न में यहाँ तक पहुँच जायेगी| तारीफ करनी होगी कप्तान हार्दिक की, जिस तरह से उन्होंने अपनी टीम को चलाया और इस मुकाम तक लेकर आये| हार्दिक पांड्या इस पूरी प्रतियोगिता में कमाल कप्तानी करते हुए दिखे हैं| शुरुआत के मैचों में हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम के लिए प्रदर्शन दिया और जब पिछले कुछ मुकाबले से उनका बल्ला शांत हुआ तो राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और राशिद करामाती खान ने बल्लेबाज़ी में फिनिशिंग टच दिए| जिस तरह से इस तिकड़ी ने आखिरी पलों में मुकाबलों को अपने नाम किया वही वजह है कि आज गुजरात बाक़ी सारी दिग्गज टीमों को पछाड़ते हुए यहाँ तक पहुँच पाई है| तेज़ गेंदबाजी में इस खैमे की जान मोहम्मद शमी, दयाल और जोसफ जैसे स्विंग के सुलतान हैं| तो स्पिन गेंदबाजी में राशिद खान ने मोर्चा सम्भाला हुआ है| ये कहना बिलकुल भी ग़लत नहीं होगा कि गुजरात की गेंदबाजी इस सीज़न सबसे तगड़ी रही है और अगर उन्हें खिताब के पास जाना है आज इन्ही गेंदबाजों को अपना बेस्ट देना होगा| वहीँ सलामी बल्लेबाज़ी के रूप में जबसे साहा ने टीम में एंट्री मारी है, बल्लेबाज़ी क्रम में जान आ गई है| छोटे-छोटे चौकों की मदद से साहा पॉवर प्ले का पूरा फायदा उठाते हुए नज़र आते हैं और आज भी टीम को उनसे कुछ वैसी ही पारी की उम्मीद होगी|

गुजरात गुजरात!! राजस्थान राजस्थान!! अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आज हर तरफ यही गूँज सुनाई देगी| आधे समर्थक गुलाबी जर्सी में होंगे तो आधे नीली| करीब एक लाख बीस हज़ार से भी ज्यादा क्षमता वाला ये स्टेडियम आज खचाखच भरा हुआ नज़र आएगा| एक मिसाल याद आई, काहे पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में!! दूसरी 8 दिग्गज टीमों को हराने के बाद आज इंडियन टी20 लीग के फाइनल में गुजरात और राजस्थान एक दूसरे के आमने-सामने खिताब के लिए महायुद्ध करते हुए दिखेंगी| हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ इस फाइनल मुकाबले में जहाँ हार्दिक की सेना के सामने होंगी संजू एंड कम्पनी| एक तरफ से जोस बटलर तो दूसरी तरफ से डेविड मिलर, आज इन दो विदेशी खिलाड़ियों पर अपनी-अपनी टीम को जिताने की ज़िम्मेदारी होगी| एक टीम गेंदबाजी से लैस है तो दूसरी के पास बल्लेबाज़ी भरी पड़ी है, ऐसे में कौन किसको मात देकर इस ट्रॉफी को अपने नाम करता है ये कुछ ही देर में पता चल जाएगा|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: