
4.5 ओवर (6 रन) छक्का! छोटी गेंद को अपनी टाइमिंग के साथ पुल कर दिया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल किया और बॉल को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया छह रनों के लिए|
4.4 ओवर (1 रन) लीडिंग एज लेकर हवा में गई गेंद| बैकवार्ड पॉइंट की तरफ गई बॉल जहाँ से गैप मिल गया| एक रन ही हाथ लगेगा|
4.3 ओवर (0 रन) इस बार लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कसी हुई गेंदबाजी जस्सी द्वारा यहाँ पर देखने को मिल रही है| कोई रन नहीं हुआ|
4.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
4.1 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर ज़मीनी शॉट खेला और एक रन बटोर लिया|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर!! इस बार पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
3.5 ओवर (4 रन) चौका! कड़क शॉट साहा द्वारा| लेंथ गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर को बीट किया और चौके में अच्छी गेंद को तब्दील कर दिया|
3.4 ओवर (0 रन) इस बार पैड्स की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप नहीं हासिल हुआ|
3.3 ओवर (4 रन) चौका! लीडिंग एज लेकर थर्ड मैन बाउंड्री पार कर गई टप्पा खाकर बॉल| लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे| लीडिंग एज लेकर गैप से निकल गई गेंद|
3.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिल रही है हमें यहाँ पर| बल्लेबाज़ को अपनी गति से बांधकर रखा हुआ है|
3.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| फील्डर पोलार्ड वहां तैनात| कोई रन नहीं हुआ|
3.1 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
2.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल कर लिया| 19/0 गुजरात|
2.5 ओवर (0 रन) एक कसी हुई गेंद जिसपर बल्लेबाज़ बड़ा शॉट नहीं लगा पाए| रन का मौका नहीं बन सका|
2.4 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को ऑन साइड पर मोड़ दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
2.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
2.2 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|
2.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
एम अश्विन को थमाई गई गेंद...
1.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गेंदबाज़ के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 15/0 गुजरात|
1.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
1.4 ओवर (6 रन) छक्का! गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल किया| बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|
1.3 ओवर (0 रन) गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
1.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
1.1 ओवर (4 रन) चौका! रूम दिया गया और साहा ने उसे कवर्स पॉइंट की तरफ खेला| टाइमिंग बढ़िया थी और गैप मिला जिसकी वजह से पहली बाउंड्री हासिल हुई|
दूसरे छोर से कौन आएगा गेंद लेकर? जस्सी आये हैं...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| इस गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला जहाँ से गैप नहीं मिल सका| 1/0 गुजरात|
0.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खुला खाता| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! सामने की तरफ गेंद को खेला लेकिन फील्डर ने उसे रोक दिया| साहा को रूम नहीं देना होगा और वही कर रहे सैम्स| कोई रन नहीं हुआ|
0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
0.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग कवर्स पर अश्विन द्वारा| अपने दायें ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका और टीम के लिए रन बचाये| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ पंच कर दिया था|
0.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ने गए लेकिन गति से बीट होते हुए पैड्स पर खा बैठे|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया|