गुजरात टाइटन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| 66/2 गुजरात|

9.5 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|


9.4 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं हो पाया|

9.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

9.2 ओवर (4 रन) चौका! शॉर्ट आर्म जैब, यहाँ पर काफी बढ़िया मारते हैं हार्दिक, फील्डर नहीं था जिस वजह से एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: Hardik Pandya hits Khaleel Ahmed for a 4! GT 63/2 (9.2 Ov). CRR: 6.75

9.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 9 ओवर के बाद 58/2 गुजरात| फ़िलहाल गिल और हार्दिक की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रही हैं| ऐसे में हार्दिक की कोशिश होगी कि अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को बड़े टोटल तक पहुँचाया जाए...

8.6 ओवर (1 रन) पैड्स पर एक बार फिर से डाली गई गेंद जिसे स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया| 58/2 गुजरात|

8.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को कलाइयों के सहारे फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल किया|

8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला|

8.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से खेला, एक ही रन मिला|

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

8.1 ओवर (1 रन) इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ा|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| महज़ दो रन इस ओवर से आये| इस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला, एक ही रन मिला| 8 के बाद 53/2 गुजरात|

7.5 ओवर (1 रन) शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन मिल पाया|

7.4 ओवर (0 रन) फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया|

7.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

7.2 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

6.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति, स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|

6.5 ओवर (1 रन) सिंगल, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

6.4 ओवर (0 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|

6.3 ओवर (4 रन) चौका! थर्ड मैन की दिशा में खेला| बहरी किनारा लेकर स्लिप के खाली स्थान से गैप में निकल गई गेंद जहाँ से चौका मिल गया| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: Hardik Pandya hits Kuldeep Yadav for a 4! GT 48/2 (6.3 Ov). CRR: 7.38

6.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पॉइंट की ओर गई, रन नहीं मिला|

हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

6.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने विकेट हासिल की| 13 रन बनाकर शंकर लौटे पवेलियन| रॉंग वन थी उसे पढ़ नहीं पाए, स्लॉग स्वीप कर बैठे, गेंद टर्न होकर अंदर आई और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित करते हुए लेग स्टम्प उड़ा गई| काफी देर बल्लेबाज़ी में जूझ रहे थे विजय, शायद अज उनका दिन नहीं था| दिल्ली अब इस मुकाबले पर पकड़ बनाने को देखेगी| 44/2 गुजरात| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: WICKET! Vijay Shankar b Kuldeep Yadav 13 (20b, 1x4, 0x6). GT 44/2 (6.1 Ov). CRR: 7.14

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 44/1 गुजरात| फ़िलहाल क्रीज़ पर ताबड़तोड़ अंदाज़ में शुभमन गिल बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| वहीँ उनका साथ देते हुए विजय शंकर भी संभलकर खेल रहे हैं| दिल्ली की ओर से एक विकेट मुस्तफिजुर रहमान हासिल किया है| ऐसे में अब दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत चाहेंगे कि कुछ और विकेट लेकर गुजरात की टीम पर दबाब बनाया जाए|

5.6 ओवर (1 रन) एक और लेग बाई का सिंगल आया| पैड्स पर तेज़ी से आई गेंद, फ्लिक नहीं कर पाए| वहीँ पर रह गई पैड्स से लगने के बाद, लेग बाई का एक और सिंगल आया|

5.5 ओवर (1 रन) एक और बार कट शॉट का इस्तेमाल, पॉइंट की दिशा में खेला, एक ही रन हासिल हुआ|

5.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला, गैप से सिंगल हासिल हुआ|

5.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन की ओर, सिंगल पूरा किया

5.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) पंच किया गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

मैच रिपोर्ट