दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेला, रन नहीं हो सका|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|


14.4 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार कट शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा!! ऑफ स्टंप की गेंद को डीप कवर्स की ओर गेंद को गैप में खेला, सीमा रेखा पार कर गई बॉल चार रनों के लिए| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: David Miller hits Kuldeep Yadav for a 4! GT 120/3 (14.4 Ov). CRR: 8.18

14.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

14.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

14.1 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: It's a SIX! Shubman Gill hits Kuldeep Yadav. GT 115/3 (14.1 Ov). CRR: 8.12

किलर मिलर अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये...

13.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! गुजरात को लगा सबसे बड़ा झटका!!! खलील अहमद के हाथ लगी पहली विकेट| हार्दिक पंड्या 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 65 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को हार्दिक ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद रोवमन पॉवेल जिनके हाथ से पहले तो गेंद बाहर निकली थी लेकिन दूसरी दफ़ा में उन्होंने कैच को पकड़ लिया| 109/3 गुजरात| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: WICKET! Hardik Pandya c Rovman Powell b Khaleel Ahmed 31 (27b, 4x4, 0x6). GT 109/3 (14.0 Ov). CRR: 7.79

13.5 ओवर (1 रन) शॉर्ट कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

13.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

13.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

13.2 ओवर (4 रन) चौका!!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर हासिल करते हुए गिल!!! जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट खेला और चार रन खाते में जुड़े| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: Shubman Gill hits Khaleel Ahmed for a 4! GT 106/2 (13.2 Ov). CRR: 7.95

13.1 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार कट शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा किसी भी फील्डर को दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप की गेंद को डीप कवर्स की ओर गेंद को गैप में खेला, सीमा रेखा पार कर गई बॉल चार रनों के लिए| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: Shubman Gill hits Khaleel Ahmed for a 4! GT 102/2 (13.1 Ov). CRR: 7.75

12.6 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

12.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ शुभमन गिल ने इंडियन टी20 लीग में अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया!! क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: FIFTY! Shubman Gill completes 50 (32b, 4x4, 1x6). GT 96/2 (12.4 Ovs). CRR: 7.58

12.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई!! फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

12.1 ओवर (4 रन) चौका! ग़लत लाइन पर डाली गई गेंद!! लेग स्टंप्स के काफी बाहर, बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर उसे खेला, गैप में गई बॉल, चार रन हासिल हो गया| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: Shubman Gill hits Kuldeep Yadav for a 4! GT 93/2 (12.1 Ov). CRR: 7.64

11.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

11.5 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर फील्डर के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: Shubman Gill hits Shardul Thakur for a 4! GT 88/2 (11.5 Ov). CRR: 7.44

11.4 ओवर (2 रन) मिड ऑफ की ओर गिल ने पंच किया| मिसफील्ड हुई जिसके कारण 2 रन मिल गया|

11.3 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर इस दफ़ा खेलकर एक रन लिया|

11.2 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| गुजरात vs दिल्ली: Match 10: Hardik Pandya hits Shardul Thakur for a 4! GT 81/2 (11.2 Ov). CRR: 7.15

11.1 ओवर (2 रन) अच्छी फील्डिंग डीप मिड विकेट की ओर पृथ्वी शॉ के द्वारा देखने को मिली!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया, 2 रन मिल गया|

10.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

10.5 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए गुजरात vs दिल्ली: Match 10: Hardik Pandya hits Axar Patel for a 4! GT 74/2 (10.5 Ov). CRR: 6.83

10.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ पुश किया, एक रन आया|

10.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया|

10.2 ओवर (1 रन) शॉर्ट कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

मैच रिपोर्ट