
टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में चयनित दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सिंह सैनी के चयन पर लेकर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) और उससे जुड़े पदाधिकारियों पर बड़ा निशाना साधा है. इन पदाधिकारियों में बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान सहित अन्य आला अधिकारी शामिल हैं. याद दिला दें कि सोमवार को ही मोहम्मद शमी के यो-यो फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद राष्ट्रीय चयन समिति ने दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सिंह सैनी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है.
Navdeep Saini Height, Weight, Age, Biography, Cricket Career, Records & More, check here at https://t.co/tfClGXtoq1 pic.twitter.com/JWE8MQMGCc
— Upcoming Wiki (@upcoming_wiki) June 12, 2018
बता दें कि साल 2013 से पहले तक नवदीप सैनी ने कभी लेदर बॉल से गेंदबाजी नहीं की थी. उससे पहले तक वह 250-500 रुपये प्रति मैच के हिसाब से टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे. एक दिन ही गंभीर ने उन्हें रोशनआरा क्लब आने का बुलावा भेजा. यहां गौतम ने नवदीप से गेंदबाजी करने को कहा. नवदीप को कुछ भी नहीं सूझ रहा था कि लाल रंग की लेदर बॉल से कैसे गेंदबाजी करनी है.
Another day, another #FitnessChallenge and this time for @shahidkapoor. Come on superstar show us how you do it. #HumFitTohIndiaFit @Ra_THORe pic.twitter.com/ZoaAxhXmBJ
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 24, 2018
नवदीप कहते हैं कि गौतम भैय्या ने कहा कि जैसे टेनिस बॉल से गेंदबाजी करता है, वैसे ही कर. सब अपने आप सही जाएगा. उसी साल गौतम गंभीर की जिद पर नवदीप ने दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम में जगह तो दिला दी, लेकिन वह दिल्ली के अधिकारियों की नजरों में चुभ गए.
Shami fails Yo-Yo test, Navdeep Saini gets maiden Test call-up#bcci #Cricket pic.twitter.com/J5z0F2axRk
— Sportsfan.in (@sportsfan_stats) June 12, 2018
यह भी पढ़ें: IPL 2018, KXIP vs DD: 'घर वापसी' पर यह बन गई गौतम गंभीर की नई समस्या
My ‘condolences' to few DDCA members, @BishanBedi @ChetanChauhanCr on selection of ‘outsider' Navdeep Saini to India squad. Am told black armbands are available in Bangalore too for INR 225 per roll!!! Sir, just remember Navdeep is an Indian first then comes his domicile @BCCI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 12, 2018
वजह यह थी कि नवदीप मूल रूप से दिल्ली के नहीं, बल्कि पड़ोसी हरियाणा राज्य से थे. इसी बात को लेकर आए दिन उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली के अधिकारियों से उपेक्षापूर्ण बर्ताव झेलना पड़ा. उन्होंने 'आउटसाइडर' कहा गया. यहां तक कि स्थानीय मीडिया ने भी अपने लेखों में उनके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया. लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी की जगह उनके बुलावे ने गंभीर को अधिकारियों पर निशाना साधने की ठोस वजह दे दी है.
VIDEO: गौतम गंभीर ने पिछले साल एनडीटीवी से विस्तार से बात की थी.गंभीर ने अपने ट्विवटर अकाउंट से बिशन सिंह बेदी, चेतन चौहान और बाकी लोगों को संबोधित करते हुए लिखा, आउटसाइडर नवदीप सिंह सैनी के टीम इंडिया में चयन पर डीडीसीए के कुछ अधिकारियों को मेरी संवेदनाएं. मुझे बताया गया है कि बेंगलुरु में भी 225 रुपये में बांह पर बांधे जाने वाली काली पट्टियां मिल रही हैं!! उन्होंने लिखा, 'सर भारतीय पहले है और उसका डोमिसाइल सर्टिफिकेट बाद में आता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं