GT vs RR Final: विजयी छक्का जड़ने वाले शुबमन गिल छाए सोशल मीडिया पर, फैंस पुरानी उपलब्धि भी खोद लाए

GT vs RR Final: यह 19वें ओवर की पहली ही गेंद गिल ने जैसे की स्कवॉयर लेग के ऊपर से छक्का जड़ा, तो स्टेडियम में जमा सहित टीवी सेट से चिपके गुजरात फैंस जश्न में डूब गए.

GT vs RR Final: विजयी छक्का जड़ने वाले शुबमन गिल छाए सोशल मीडिया पर, फैंस पुरानी उपलब्धि भी खोद लाए

गुजरात के ओपनर शुबमन गिल

खास बातें

  • पारी छोटी है, पर अहम है
  • फाइनल में गिल के 43 गेंदोें पर 45 रन
  • मैक्कॉय पर छक्का जड़कर दिलायी जीत
नई दिल्ली:

रविवार को खत्म हुयी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुजरात की खिताबी जीत के बाद कई खिलाड़ियों के नाम को चर्चा हो रही है, लेकिन एक ऐसी पिच पर, जिस पर रन बटोरसा आसान नहीं था, उस पर गुजरात के ओपनर शुबमन गिल (Shubman Gill) ने भी 43 गेंदों पर 45 रन की छोटी नाबाद लेकिन खासी अहम पारी खेली. गिल तब नॉट आउट रहे, जब गुजरात के दो विकेट जल्द ही गिर गए थे, लेकिन जरूरत के समय गिल तब तक नाबाद रहे, जब तक 11 गेंद पहले मैच खत्म नहीं हो  गया. 

यह भी पढ़ें: IPL Final में राजस्थान के पहले 'रॉयल्स' का भी दिखा जलवा, कैफ, पठान और मुनाफ पटेल एक साथ

लेकिन चर्चा का विषय बना गिल का जड़ा लंबा छक्का, जब उन्होंने लेफ्टी पेसर ओबेड मैक्कॉय की पहली ही गेंद पर स्कवॉयर लेग के ऊपर से छक्का जड़ा, तो गिल सोशल मीडिया पर भी छा गए. और छा क्या गए, बल्कि पंजाब की तरफ से रणजी  ट्रॉफी खेलने वाले गिल अभी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. 


गिल का यह वीडियो वायरल हो रहा है

गिल के अंदाज तुलना फैंस विराट से कर रहे हैं

यह भी पढ़ें:  IPL खिताब जीतने पर Gujarat Titans ने Rashid Khan से पूछा, 'यह सपना तो नहीं', क्रिकेटर के जवाब ने लूटी महफिल

गिल के समर्थक ऐसी-ऐसी बातें खोद कर ला रहे हैं

गिल के ये उपलब्धियां तो हैं

प्ले-ऑफ का प्रदर्शन बताता है कि आखिरी फेस में उन्होंने सुधार किया

हमारा U-TUBE चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com