GT vs RCB: आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद कैप्टन पांड्या ने कहा- हम दस रन पीछे रह गए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों आईपीएल के आखिरी लीग मैच में आठ विकेट से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम दस रन पीछे रह गई.
- Posted by Rakesh Kumar Singh
- Updated: May 20, 2022 11:09 AM IST

हाईलाइट्स
- आरसीबी के खिलाफ जीटी को मिली हार
- कैप्टन पांड्या ने कहा- हम दस रन पीछे रह गए
- पॉइंट्स टेबल में टॉप पर स्थित है जीटी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों आईपीएल के आखिरी लीग मैच में आठ विकेट से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि उनकी टीम दस रन पीछे रह गई. जीत के लिये 169 रन का लक्ष्य आरसीबी ने दो विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
पंड्या ने मैच के बाद कहा,‘‘हम आखिर में दस रन पीछे रह गए. ग्लेन मैक्सवेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की. हम सही रास्ते पर थे लेकिन लगातार दो विकेट गंवाने से लय टूटी. इससे यह सबक मिला है कि प्लेआफ में लगातार विकेट नहीं गंवाने हैं.''
GT vs RCB: विराट कोहली के फॉर्म में लौटते ही सोशल मीडिया झूमा, दिग्गजों ने बांधे तारीफों के पुल
मैच में अर्धशतक जमाने वाले पंड्या ने अपने फॉर्म के बारे में कहा,‘‘रन बनाकर हमेशा अच्छा लगता है. खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है और यह मैच हमारे लिये सबक की तरह रहा.''
प्लेआफ में पहुंचने के लिये आरसीबी को दिल्ली और मुंबई के बीच मैच में दिल्ली की हार की दुआ करनी होगी. आरसीबी के हरफनमौला मैक्सवेल ने कहा,‘‘हम उस मैच पर नजरें रखेंगे. कल गोल्फ खेलूंगा लेकिन फोकस मैच पर रहेगा. इस टीम ने इतनी मेहनत की है कि हम अंतिम चार में रहने के हकदार हैं. उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस हमें वहां पहुंचायेगी.''
Promoted
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe