विज्ञापन

GT vs PBKS: 'इन ओवरों ने हमें मैच हरा दिया', हार के बाद गुजरात कप्तान शुभमन गिल ने बताई वजह

Shubman Gill on defeat: गुजरात ने जवाब तो बहुत ही उम्दा दिया, लेकिन आखिर में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. गिल ने बताया कि कहां उनकी टीम यह मैच हार गई

GT vs PBKS: 'इन ओवरों ने हमें मैच हरा दिया', हार के बाद गुजरात कप्तान शुभमन गिल ने बताई वजह
Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुबमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल सके
नई दिल्ली:

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में जवाब तो गुजरात टाइंटस (GT vs PBKS) ने बहुत ही शानदर अंदाज में दिया, लेकिन आखिर में पंजाब किंग्स उसे 11 रन से मात देने में सफल रहा. इस तरह पंजाब किंग्स ने खेले पहले मैच में ही जीत के सात टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया. और मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बताया कि आखिर गुजरात की राह में कहां क्या गलत गया

गिल ने कहा, 'मुझे लगता है कि बैटिंग और बॉलिंग के दौरान हमारे हिस्से के मौके हमें मिले. हमने बहुत ही ज्यादा रन दिए. हमने खुद ही मैदान पर अपने को नीचा दिखाया', कप्तान ने कहा, 'बीच के तीन ओवरों में हमने सिर्फ 18 रन बनाए, तो शुरुआती ओवरों में भी हम ज्यादा रन नहीं बना सके. और इसी की कीमत हमने चुकाई.'

गुजरात कप्तान ने कहा, 'हार के बावजूद हमें कई पॉजिटिव मिले. मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में हमारी शुरुआत अच्छी रही. किसी के लिए भी 15 ओवर बेंच पर बैठकर बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान में आकर ऐसी यॉर्कर फेंकना आसान नहीं रहता.' गिल ने कहा, 'लगातार बेहतरीन यॉर्कर फेंकने के लिए पंजाब के बॉलरों को श्रेय दिया जाना चाहिए. वैसे यहां का विकेट हमेशा से ही बैटिंग के लिए बहुत ही अच्छा रहा है. आप 240-250 रन इस पिच पर बना सकते हैं, लेकिन आपको विरोधी टीम के बल्लेबाजों को बांधना भी होता है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: