
GT vs PBKS Playing XI: आईपीएल 2024 के 17वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होने वाला है. पंजाब की टीम हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करना चाहेगी. वहीं, गुजरात इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति प्वाइंट्स टेबल में सुधारनी चाहेगी. इस समय प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में गुजरात पांचवें नंबर पर है तो वहीं, पंजाब साचवें नंबर पर मौजूद हैं. दोनों टीमों इस मैच को जीतने की भरसक कोशिश करने वाली है. धवन और गिल की कप्तानी का भी रोमांचक अंदाज आजके मैच में फैन्स को देखने को मिलेगा.
IPL में गुजरात बनाम पंजाब (Gujarat v Punjab, Head to Head in IPL: Records, Stats, Results)
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 3 मैच हुए हैं जिसमें 2 मैच गुजरात और एक मैच पंजाब किंग्स की टीम जीतने में सफल रही है.

गुजरात संभावित XI (Gujarat Titans probable xi ipl 2024)
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे
इम्पैक्ट प्लेयर, मोहित शर्मा
पंजाब संभावित XI (Punjab Kings , Probable xi ipl 2024)
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर
इम्पैक्ट प्लेयर, अर्शदीप सिंह
पिच रिपोर्ट (IPL 2024 | Gujarat Titans vs Punjab Kings Narendra Modi Stadium, Ahmedabad )
GT vs PBKSPitch Report: दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है. मैच शाम को समय खेला जाने वाला है. जिससे बल्लेबाजों को इस पिच पर मदद मिलेगी. इस मैदान पर आईपीएल के कुल 28 मैच खेले गए हैं जिसमें 14 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली थी. वहीं, 14 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीतने में सफल रही है. ऐसे में यकीनन यह मैच बराबरी वाला होने की उम्मीद है.
IPL 2024 | Gujarat Titans vs Punjab Kings: Preview, Match 15 मौसम Update ( Ahmedabad weather Update)
अहमदाबाद में आज बारिश की संभावना नहीं है. ताममान 35 डिग्री रहने की संभावना है और मैच के अंत के समय तापमान 29 डिग्री तक हो जाएगा.
मैच प्रेडिक्शन (IPL Gujarat Titans vs Punjab Kings Prediction)
गुजरात और पंजाब के बीच 3 मैच हुए हैं जिसमें मैच गुजरात की टीम जीतने में सफल रही है. पिछले मैच में गुजरात की टीम को जीत मिली थी. वहीं, पंजाब को हार का सामना करना पडा था. पंजाब को केवल एक ही मैच में जीत मिली है तो वहीं, गुजरात को 2 मैच में जीत मिला है. इस समय दोनों टीम कागज पर एक समान नजर आ रही है. ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बीच बराबरी का टक्कर होने की उम्मीद है. लेकिन गुजरात यह मैच अपने घर पर खेल रही है ऐसे में जीत का कुछ प्रतिशत गुजरात के साथ - गुजरात 60 फीसदी, पंजाब 40 फीसदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं