विज्ञापन

GT vs PBKS: 'इससे बढ़िया कोई एहसास नहीं', जीत के बाद दिल से बोले पंजाब कप्तान श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer misses century: श्रेयस अय्यर सिर्फ 3 रन से शतक से वंचित रह गए, लेकिन इसका उन्होंने जिक्र तक करना सही नहीं समझा

GT vs PBKS: 'इससे  बढ़िया कोई एहसास नहीं', जीत के बाद दिल से बोले पंजाब कप्तान श्रेयस अय्यर
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर कप्तानी पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच बने
नई दिल्ली:

पंजाब किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में गुजरात को 11 रन से हराकर मेगा इवेंट में अपना श्रीगणेश किया. और जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बहुत ही ज्यादा खुश दिखाई पड़े. हालांकि, वह 3 रन से शतक से चूक गए, लेकिन इसका उन्हें बिल्कुल भी मलाल नहीं रहा और न ही उन्होंने बिल्कुल भी इस बात का जिक्र ही किया. जीत के बाद उन्होंने अपने विचार रखे. वहीं, आतिशी पारी खेलने का इनाम उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में मिला.

अय्यर ने कहा, 'मैं बहुत ही खुशी महसूस कर रहा हूं. पहले ही मैच में नाबाद 97 रन की पारी से बहुत ही गदगद हूं. ईमानदारी से कहूं, तो इससे अच्छा अहसास नहीं हो सकता. मेरे लिए पहले आना और खुद को ढालना बहुत ही अहम था. मैंने पहली ही गेंद पर चौका लगाया और इसने मुझे बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस प्रदान किया. 

अय्यर बोले, 'मुझे लगता है कि रबाडा की गेंद पर जड़े छक्के ने पूरी लय बदल दी. यहां कुछ अतिरिक्त उछाल भी थी, लेकिन हमने खुद को हालात से तेजी से ढाला. आपने देखा कि शशांक ने 44 रन सिर्फ 16 या 17 गेंदों पर बनाए', पंजाब कप्तान बोले, 'हम समझ गए थे कि ओस आ रही है और यहां से सीन बदलेगा. शुक्र है कि हम अपनी योजना में सफल रहे.'

बॉलर विजय के बारे में अय्यर बोले, 'उसका व्यक्तित्व बहुत ही मजाकिया है.वह बहुत ही प्रतिभाशाली है और उसका एटिट्यूड बहुत ही अच्छा है. उसका रवैया बहुत ही शानदार है. उसे बाहर से गेंदबाजी करते देखना बहुत ही शानदार रहा.', उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अर्शदीप ने महत्वपूर्ण रोल निभाया. उसने बताया कि गेंद थोड़ी रिवर्स हो रही है. सीजन शुरू होने से पहले हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. सभी ने अपने हिसाब से योगदान दिया. हर खिलाड़ी भागीदारी कर रहा है. हर कोई रुचि दिखा रहा है' 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: