विज्ञापन

GT vs MI: यह साई सुदर्शन क्या करके मानेंगे, यह औसत तो बहुत ही तूफानी है

Gujarat Titans vs Mumbai Indians: साई सुदर्शन लगातार साबित कर रहे हैं कि वह अगली पीढ़ी के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. और यह औसत इसकी पूरी गवाही दे रहा है

GT vs MI: यह साई सुदर्शन क्या करके मानेंगे, यह औसत तो बहुत ही तूफानी है
Indian Premier League 2025: साई सुदर्शन ने 'सुर' वहीं से लगाया है, जहां पिछले साल छोड़ा था
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शनिवार को मुंबई से न्योता पाकर गुजरात ने पहले बल्ला थामा, तो उसके लेफ्टी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने इसे दोनों हाथों से भुनाया. गुजरात टाइटंस अगर कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 196 का स्कोर खड़ा कर सकते सके, तो इसमें साई सुदर्शन के 41 गेंदों पर 4 चौकों औ 2 छक्कों से 63 रन का बड़ा योगदान रहा. अगर वह 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट न होते, तो गुजरात दो सौ के ऊपर पहुंचता ही पहुंचता. बहरहाल, इस पारी के साथ ही साई ने मेगा इवेंट की पिछली छह पारियों में अपने औसत को बहुत ही तूफानी बना दिया है. जी हां, पिछली 6 पारियों में साई का औसत 79 का है. 

पिछली 6 पारियों में दे-दनादन!

साई ने शुरू हुए सेशन की शुरुआती दोनों ही पारियों में दिखा दिया कि वह टीम के लिए कितना बड़ा हथियार होने जा रहे हैं. पंजाब के खिलाफ मिली 11 रन की जीत में साई ने 41 गेंदों पर 74 रन बनाए, तो मुंबई के खिलाफ इतनी ही गेंदों पर 74 रन. इससे पहले पिछले सीजन में उन्होंने समापन शतक के साथ किया था. पिछले सीजन में उल्टे क्रम में उन्होंने आखिरी चार पारियोंमें 65, 84*, 6 और 103 का स्कोर किया. और इस तरह उन्होंने आखिरी छह पारियों में 79 के औसत से 395 रन बनाए. और यह आंकड़ा बताने के लिए काफी है कि यह बल्लेबाज बचे हुए मैचों में क्या करने जा रहा है. 

पिछले सीजन में बनाए थे इतने रन

अगर पिछले सीजन की बात की जाए, तो साई सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर छह पर थे. साई ने गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हुए खेले 12 मैचों की इतनी ही पारियों में 47.90 के औसत से 527 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक-रेट 141.28  का था, जो नंबर दो पर रहे ऋतुराज गायकवाड़ से बेहतर था. उन्होंने 48 चौके और 2 छक्के लगाए थे. साई के इस प्रदर्शन ने पंडितों की नजर में उनका कद कहीं ऊंचा कर दिया था. और अब अब इस सीजन में फिर से उन्होंने पिछले साल जैसी ही शुरुआत की है. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: