विज्ञापन
This Article is From May 23, 2023

GT vs CSK, Qualifier 1: शुभमन गिल का बड़ा कारनामा, IPL इतिहास में कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 42 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.

GT vs CSK, Qualifier 1: शुभमन गिल का बड़ा कारनामा, IPL इतिहास में कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: अहम मुकाबले में गिल बड़ी पारी नहीं खेल सके
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के इस सीजन में प्रचंड फॉर्म में चल रहे गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) यूं तो मंगलवार को खेले गए  पहले क्वालीफायर (Qualifier-1) मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के खिलाफ टीम की ज्यादा मदद तो नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने 38 गेंदों पर 42 रन की खेली पारी के दौरान वह कारनामा जरूर कर दिखाया, जो उनसे पहले टूर्नामेंट के करीब 15 साल के इतिहास सिर्फ और सिर्फ पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ही कर सके हैं. पारी के दौरान गिल ने जैसे ही बीसवां रन बनाया, वैसे ही शुभमन (Shubman Gill) ने जारी संस्करण में अपने सात सौ रन पूरे कर लिए. यह एक वह आंकड़ा है, जो इस मैच से पहले तक कोहली के अलावा कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज नहीं ही छू सका था. मंगलवार के मैच की समाप्ति पर गिल ने 15 मैचों में 722 रन बना लिए हैं. उनका औसत 60.16 का है, तो इसमें दो शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं. चलिए जान लीजिए कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  शीर्ष चार ल्लेबाज कौन-कौन हैं

SPECIAL STORIES:

 चेन्नई का यह खिलाड़ी साबित हो सकता है टर्निंग प्वाइंट, इस स्पेशल पहलू को बना लिया यूएसपी

सीजन में जैसे-तैसे मौका मिला, गुजरात युवा पेसर ने कर दी बड़ी गलती, कहीं चुकानी न पड़ जाए कीमत

4. केन विलियमसन (2018)
इस मामले में नंबर चार पर न्यूजीलैंड और हैदराबाद के लिए कप्तानी कर चुके केन विलियमसन हैं. विलियमसन ने 2018 में 17 मैच खेलकर 735 का आंकड़ा छुआ था. इस सीजन में उन्होंने लगातार तीन पचासे भी जड़े थे.  तब उन्होंने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टीम खिताब नहीं जीत सकी थी. 

3. डेविड वॉर्नर (2016)
यह कंगारू सभी सीजनों में मिलाकर सबसे ज्यादा ऑरेंन्ज कैप जीतने वाला बल्लेबाज रहा है. वॉर्नर ने तीन बार (2015, 2017 और 2019) में यह कारनामा किया है. उनके बाद क्रिस गेल ने लगातार दो साल ऑरेन्ज कैप जीती. बहरहाल, यह साल 2016 था, जब वॉर्नर ने 17 मैचों में 848 न बनाए. 

2. जोस बटलर (2022)
इस मामले में इंग्लैंड के विकेटकीप जोस बटलर दूसरे नंबर पर हैं. यह पिछला साल ही था, जब उन्होंने 863 रन बनाए. लगभग हर मैच में बटलर ने राजस्तान को शानदार शुरुआत दी. इस आंकड़े को छूने के लिए बटलर ने चार शतक और इतने ही अर्द्धशतक बनाए थे. उनका औसत 57.53 का रहा था.

1. विराट कोहली (2016)
किसी एक सीजन में इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कोहली के नाम है. इस साल कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए. इस सीजन में उन्होंने चार शतक भी जड़े थे, जो अपने आप में रिकॉर्ड भी है.  अभी तक आईपीएल में कोई भी दूसरा बल्लेबाज इतने दबदबे के साथ बैटिंग नहीं कर सका है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी का ऐसा बयान, फैंस भी सुनकर हो जायेंगे हैरान, 'हम Playoff में...'
* GT vs CSK; IPL Qualifier 1: 'गुरु और चेले' में होगी की जंग, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: