दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने की दूसरी बार शादी..

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने की दूसरी बार शादी..

Graeme Smith ने 2 नवंबर को प्रेमिका रोमी लानफ्रांची के साथ शादी रचाई.

खास बातें

  • दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा कप्तान रहे हैं स्मिथ
  • रोमी लानफ्रांची के साथ शादी की फोटो ट्वीट की
  • वर्ष 2011 में सिंगर मॉर्गन डीन से की थी पहली शादी

Graeme Smith: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith)ने दूसरी बार शादी की है. स्मिथ ने 2 नवंबर को अपनी प्रेमिका रोमी लानफ्रांची के साथ शादी रचाई. स्मिथ के नाम दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा कप्तान होने का रिकॉर्ड है. 38 वर्षीय स्मिथ ने सोमवार को अपने शादी की फोटो ट्वीट की. उन्होंने लिखा, "दो नवंबर का दिन बहुत बेहतरीन था."इससे पहले, स्मिथ ने अगस्त 2011 में केप टाउन में आयरलैंड की गायिका मॉर्गन डीन से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. हालांकि, फरवरी 2015 को दोनों ने घोषणा की कि वे तलाक ले रहे हैं.

दिसंबर 2016 में स्मिथ की मौजूदा पत्नी रोमी ने उनके तीसरे बेटे को जन्म दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए स्मिथ (Graeme Smith) ने 117 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 48.25 की औसत से 9,265 रन बनाए. बाएं हाथ के ओपनर रहे स्मिथ की गिनती ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाजों में की जाती थी. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 48.25 के औसत से रन बनाए, जिसमें 27 शतक रहे. 197 वनडे मैचों में उन्होंने 6989 रन बनाए जिसमें 10 शतक और 47 अर्धशतक शामिल थे. 141 रन वनडे क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.

33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में स्मिथ ने 31.67 के औसत से 982 रन बनाए जिसमें पांच अर्धशतक थे. स्मिथ ने वर्ष 2002 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था जबकि 2014 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. मार्च 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया टेस्ट उनका अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला रहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला