
West Indies tour of Australia, 2024: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 (AUS vs WI T20I) में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने धमाका करते हुए केवल 55 गेंद पर 120 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में मैक्सवेल ने 12 चौके और 8 छक्का लगाए. मैक्सवेल ने 218 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर कैरेबियन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. ग्लेन मैक्सवेल का टी-20 इंटरनेशनल में यह पांचवां शतक है. ऐसा कर मैक्सवेल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ग्लेन मैक्सवेल अब रोहित (Rohit Sharma) के साथ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने भी टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक लगाए हैं. वहीं, अब मैक्सवेल भी 5 शतक के साथ रोहित की बराबरी करने में सफल हो गए हैं.
(Most Hundreds in T20I). इसके अलावा सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक लगाए हैं. वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम, न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और चेक रिपब्लिक के सबावून डेविसी ने टी-20 इंटरनेशनल में 3-3 शतक लगाने में सफलता हासिल की है.
Most Hundreds in T20I - The Hitman of Cricket , GLENN MAXWELL .🔥 pic.twitter.com/OKRvhPJHtJ
— Kohlified. (@123perthclassic) February 11, 2024
इसके अलावा मैक्सवेल टी-20 इंटरनेशनल में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मैक्सवेल ने ऐसा कर सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2022 में सूर्या (Glenn Maxwell Vs Surya Kumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में नंबर 4पर बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए थे.
MAXI MADNESS!
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 11, 2024
A vintage Glenn Maxwell blitz sees Australia set its highest ever T20I score at home >> https://t.co/4aViVLRh8I #AUSvWI pic.twitter.com/uq6qbY9J9j
दूसरे टी-20 मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाए. मैक्सवेल ने 120 रन की तूफानी पारी खेली जिसके कारण ही वेस्टइंडीज के सामने ऑस्ट्रेलिया 241 रन बना पाने में सफल रही. बता दें कि मैक्सवेल ने 50 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं