विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2023

Sunil Gavaskar on Sarfaraz Khan: सरफ़राज़ को नजरअंदाज करने पर चयनकर्ताओं पर भड़के गावस्कर बोले, "फैशन शो में जाएं और कुछ मॉडल चुनें "

Sunil Gavaskar on Sarfaraz Khan: दिल्ली के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी खेल की पहली पारी में सरफराज (Sarfaraz Khan Ranji Trophy) ने मुंबई के लिए एक और रणजी ट्रॉफी शतक जड़ा.

Sunil Gavaskar on Sarfaraz Khan: सरफ़राज़ को नजरअंदाज करने पर चयनकर्ताओं पर भड़के गावस्कर बोले, "फैशन शो में जाएं और कुछ मॉडल चुनें "
सरफराज खान के समर्थन में आए सुनिल गावस्कर

Sunil Gavaskar on Selection Committee: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की अनदेखी करने के लिए चेतन शर्मा की अगुआई वाली अखिल भारतीय चयन समिति (Selection Committee) की आलोचना की जो घरेलू सर्किट में पर्पल पैच से गुजर रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी खेल की पहली पारी में सरफराज (Sarfaraz Khan Ranji Trophy) ने मुंबई के लिए एक और रणजी ट्रॉफी शतक जड़ा. कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने घरेलू सर्किट में बल्ले से शानदार फॉर्म के बावजूद टीम से सरफराज की अनदेखी पर अपनी निराशा व्यक्त की है. अब, गावस्कर (Gavarkar) ने इन-फॉर्म बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है. यह सुझाव देते हुए कि चयनकर्ताओं को मॉडल चुनना चाहिए यदि वे "स्लिम और ट्रिम लड़के" चाहते हैं.

"जब वह शतक बना रहा है तो वह मैदान से बाहर नहीं रह रहा है, वह फिर से मैदान पर वापस आ गया है. यह सब आपको बताता है कि वह क्रिकेट के लिए फिट है. यदि आप केवल स्लिम और ट्रिम लोगों की तलाश कर रहे हैं, तो आप एक फैशन शो में जाएं और कुछ मॉडल चुनें (Gavaskar Angry on Selction Committee) और फिर उन्हें एक बल्ला और गेंद उनके हाथ में दें और फिर उन्हें शामिल करें. आपके पास हर आकार के क्रिकेटर हैं. आकार पर मत जाइए, बल्कि रन और विकेट पर जाइए गावस्कर ने इंडिया टुडे को बताया. 

इससे पहले, सरफराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में स्वीकार किया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले दो टेस्ट के लिए अनुमति नहीं मिलने के बाद वह रोए थे. "जब टीम की घोषणा की गई और मेरा नाम उसमें नहीं था, तो मैं पूरे दिन उदास था. जब हम गुवाहाटी से दिल्ली आए, तो मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था. मैं रोया भी था," इसके बाद क्रिकेटर ने अपने पिता से मदद मांगी. सरफराज ने खुलासा किया, "मैंने अपने पिता को दिल्ली बुलाया. उन्होंने मुझसे बात की, मैंने उनके साथ अभ्यास किया और फिर बेहतर महसूस किया." भारत को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम की घोषणा तय समय में करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़े- 

Ind vs Nz Odi: ऐसी दिखेगी दूसरे वनडे मुकाबले की Playing 11, इस घातक खिलाड़ी की होगी एंट्री!

IND vs NZ 2nd ODI: कब और कहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का 2nd वनडे लाइव, जानिए डिटेल्स

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: