Gautam Gambhir ने आईपीएल में विराट कोहली की कप्‍तानी को लेकर की यह 'गंभीर' टिप्‍पणी

Gautam Gambhir ने आईपीएल में विराट कोहली की कप्‍तानी को लेकर की यह 'गंभीर' टिप्‍पणी

Gautam Gambhir का मानना है कि विराट कोहली चतुर कप्‍तान नहीं हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • गंभीर ने कहा, चतुर कप्‍तान नहीं है विराट कोहली
  • मैं उन्‍हें अच्‍छे रणनीतिक कप्‍तान के तौर पर नहीं देखता
  • धोनी और रोहित शर्मा से तुलना नहीं की जा सकती
नई दिल्‍ली:

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli)की कप्‍तानी को लेकर गंभीर टिप्‍पणी की है. गंभीर की राय में कोहली ‘चतुर कप्तान' नहीं हैं और इस मामले में उनकी तुलना भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)से नहीं की जा सकती. गंभीर का यह भी कहना है कि कोहली खुशकिस्‍मत हैं कि आईपीएल (IPL)के पिछले आठ सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को खिताब नहीं दिला पाने के बावजूद कप्‍तान बने हुए हैं. गौरतलब है कि गौतम गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्‍तान रह चुके है और अपने नेतृत्‍व में दो बार टीम को चैंपियन बना चुके हैं.

पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट संबंधों को लेकर गौतम गंभीर की दोटूक, कही यह बात...

 महेन्द्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स ने तीन-तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब जीते हैं. खुद गंभीर अपने नेतृत्‍व में दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)की टीम को चैंपियन बना चुके हैं. अपनी कप्तानी में केकेआर (KKR) 2012 और 2014 में चैम्पियन बना था. गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि कोहली भाग्यशाली हैं कि कप्तान के तौर पर पिछले आठ साल से टीम को खिताब नहीं दिला पाने के बाद भी वह रॉयल चैलेंजर बेंगलूर के साथ बने हुए हैं. इस पूर्व ओपनर ने कहा, ‘मैं उन्हें चतुर कप्तान के तौर पर नहीं देखता हूं. मैं उन्हें रणनीतिक कप्तान के रूप में भी नहीं देखता हूं. उन्होंने आईपीएल नहीं जीता है. एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितना अच्छा उसका रिकॉर्ड होता है.''


जब बिंदी लगाए और दुपट्टा ओढ़े दिखे गौतम गंभीर, वजह पता लगी तो हर किसी ने की प्रशंसा..

गंभीर (Gautam Gambhir) की टिप्पणी हालांकि आईपीएल में एक कप्तान के रूप में कोहली की सफलता के बारे है क्योंकि वह पहले कप्तान हैं जिन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई है. गंभीर ने कहा, ‘आईपीएल में ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीन बार ट्रॉफी जीती है. धोनी और रोहित. इसलिए मुझे लगता है कि कोहली को अभी लंबा रास्ता तय करना है. आप इस मामले में उनकी तुलना रोहित या धोनी से नहीं कर सकते.' केकेआर के साथ सात साल तक खेलने के बाद 2018 में टीम से अलग हुए गंभीर ने कहा, ‘‘कोहली (Virat Kohli) RCB का हिस्सा रहे हैं और पिछले सात-आठ वर्षों से टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वह बहुत भाग्यशाली रहे हैं और उन्हें इस फ्रैंचाइजी को धन्यवाद देना चाहिए कि वे उनके साथ बने रहे. क्योंकि टूर्नामेंट नहीं जीतने वाले कई कप्तानों को इतना लंबा समय नहीं दिया जाता.'  (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली