
India vs Australia ODI Series: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और वर्ष 2011 की वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि जहां तक सीमित ओवरों के क्रिकेट की बात है तो स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की तुलना में विराट कोहली (Virat Kohli) कहीं अधिक बेहतर बल्लेबाज हैं. गौरतलब है कि कोहली ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 43 शतक की मदद से 11000 से अधिक रन बनाए हैं जबकि स्मिथ आठ शतक के साथ अब तक 4000 रन के करीब ही पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच से पूर्व गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्टीव स्मिथ की तुलना में विराट कोहली कहीं अधिक बेहतर हैं. दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है. मैं सीमित ओवरों के क्रिकेट में कोहली की स्मिथ से तुलना नहीं करूंगा. मैं असल में देखना चाहता हूं कि स्मिथ किस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं.'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाना है. गंभीर ने यह भी कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वर्ल्डकप 2019 के अंतर्गत न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखकर गलती की थी.
चार दिन के टेस्ट के प्रस्ताव पर सहवाग की दो-टूक राय, बोले-डाइपर और पांच दिन का टेस्ट...
उन्होंने कहा, ‘यह देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट स्मिथ को चौथे नंबर पर उतारेगा या तीसरे नंबर पर मौका देगा.' गेंदबाजी विभाग में गंभीर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अपनी गति से मंगलवार को शुरू हो रही वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों केा परेशान कर सकते हैं. गंभीर ने कहा, ‘मैं यह देखने के लिए रोमांचित हूं कि ये दोनों सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार फार्म में चल रहे डेविड वॉर्नर या एरॉन फिंच जैसे शीर्ष बल्लेबाजों को सपाट पिचों पर कैसी गेंदबाजी करते हैं.' गंभीर ने कहा, ‘लेकिन सर्वश्रेष्ठ चीज यह है कि उनके पास गति है. वह अपनी गति से विकेट हासिल कर सकते हैं.'
गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने ओल्ड ट्रैफर्ड की तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर शमी को वर्ल्डकप सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर रखकर गलती की थी. पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर का मानना है कि शमी वानखेड़े स्टेडियम जैसी सपाट पिच पर कहीं अधिक प्रभावी होंगे. उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना है कि जब आप सपाट पिचों और वानखड़े या बेंगलुरू जैसे छोटे मैदानों पर खेलते हैं तो आपको गेंदबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होती है. मोहम्मद शमी जिस फॉर्म में हैं वह भारत के लिए फायदे की स्थिति है. जसप्रीत बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहा है लेकिन वह स्तरीय गेंदबाज है.'
वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं