MS धोनी के मामले में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बोले, 'व्‍यावहारिक फैसला लेने की जरूरत'

MS धोनी के मामले में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बोले, 'व्‍यावहारिक फैसला लेने की जरूरत'

गंभीर ने सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक लिए धोनी की प्रशंसा की

खास बातें

  • भारतीय क्रिकेट में धोनी के संन्यास को लेकर हो रही है चर्चा
  • माना जा रहा है वर्ल्डकप में कीवी टीम के खिलाफ आखिरी वनडे खेला है धोनी ने
  • कहा- यह समय भावनाओं को अलग रखने का है
नई दिल्ली:

वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) में धीमी रनगति को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की आलोचना होती रही हैं. अब वर्ल्डकप के खत्म होने के बाद ऐसी अटकलें लग रही हैं कि धोनी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. हालांकि इस पर टीम इंडिया (India Cricket team) के कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि इस बात का फैसला धोनी पर छोड़ देना चाहिए कि वे कब संन्यास लेंगे. इन्हीं क्रिकेटरों में पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम भी शामिल हो गया. गंभीर ने एक निजी टीवी चैनल पर धोनी से जुड़े मसले पर बात करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भावनाओं को परे रखकर 'व्यावहारिक फैसले' लिए जाएं. धोनी पहले ही टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अपना आखिरी वनडे मैच खेला है. इस मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

ICC ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, यह है वजह...

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयनकर्ताओं की बैठक से पहले गंभीर ने कहा कि यह समय भावनाओं को अलग रखने का है. उन्होंने कहा, 'भविष्य में देखना महत्वपूर्ण है. जब धोनी कप्तान थे तो उन्होंने भविष्य में निवेश किया था. मुझे याद है कि धोनी ऑस्ट्रेलिया में कह रहे थे कि मैं, सचिन और सहवाग सीबी सीरीज नहीं खेल सकते क्योंकि मैदान बड़ा था.'


वीरेंद्र सहवाग ने कहा, MS धोनी को पूरा अधिकार है कब संन्‍यास लें लेकिन चयनकर्ताओं को...

उन्होंने कहा, 'वह वर्ल्डकप के लिए युवा खिलाड़ियों की मांग करते हैं. भावुक होने की बजाय व्यावहारिक निर्णय लेना आवश्यक है और युवाओं को खुश करने का समय है. चाहे वह ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन हों या कोई अन्य विकेटकीपर, जिनके बारे में माना जाता है कि इनमें से कोई एक धोनी का उत्तराधिकारी होगा.' इसके साथ ही गंभीर ने कहा कि जब तक युवाओं को काफी मौके नहीं मिलेंगे तब तक वे देश के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा, 'उसे डेढ़ साल के लिए मौका दें और अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो दूसरों को भी बाहर करने की कोशिश की जानी चाहिए. फिर पता चलेगा कि अगले वर्ल्डकप के लिए विकेटकीपर कौन होगा.' इसके साथ ही गंभीर ने भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक धोनी की प्रशंसा की. हालांकि उन्होंने कहा कि भारत की सफलता के लिए सारा श्रेय धोनी को दिया जाना अनुचित है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड पहली बार बना वर्ल्‍डकप चैंपियन