
Gautam Gambhir on 2011 World Cup Campaign: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान सीनियर खिलाड़ियों से हुई एक खास बातचीत का खुलासा किया है, जो अब फैन्स के बीच सुर्खियां बन गई है. दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में गंभीर ने बताया कि, 'पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले कुछ सीनियर्स खिलाड़ियों ने उनसे आकर कहा कि, हमें ये वर्ल्ड कप इसलिए जीतना है जिससे लोग 1983 वर्ल्ड कप के बारे में बात करना बंद कर दें.'
गंभीर के द्वारा किया गया यह खुलासा हर किसी को हैरान कर रहा है. अपनी बात रखते हुए भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, '2 से 3 सीनियर्स मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे ऐसा कुछ कहा जिसके बाद मैंने उनसे सीधे तौर पर कहा, 'मैं यहां किसी को फिनिश करने नहीं आया हूं, ना ही किसी के सम्मान को कम करने, मैं यह इसलिए जीतना चाहता हूं जिससे टीम का गौरव बढ़ सके, हमें अपना गौरव बढ़ाना है, भारत का मान बढ़ाना है, मैं इसलिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं.'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, 'अगर मीडिया ने उन्हें 1983 से लेकर 2011 तक जॉब दिया है तो यह मीडिया का प्रॉब्लम है, मेरा नहीं. गंभीर ने कहा कि मैंने उनसे आगे ये कहा कि हमें यह वर्ल्ड कप इसलिए जीतना चाहिए जिससे देश खुश हो, देशवासियों को झूमने और गर्व करने का मौका मिले'.
गंभीर के इस बयान से सनसनी मचा दी है. हालांकि गौतम गंभीर ने उन सीनियर्स का नाम नहीं दिया लेकिन ऐसी बातें करके यकीनन उन्होंने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया है.
2011 वर्ल्ड कप (2011 World Cup) में भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, फाइनल में गंभीर ने 97 रन की अहम पारी खेलकर भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. बता दें श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में धोनी ने छक्का लगाकर भारत को 28 साल बाद विश्व विजेता बना दिया था.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं