PM Modi ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का किया ऐलान, तो गौतम गंभीर ने दिया रिएक्शन, बोले- भारत बनेगा आत्मनिर्भर..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) के द्वारा लॉकडाउन 4 के ऐलान के बाद ट्विटर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपना रिएक्शन दिया है. बता दें कि राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है

PM Modi ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का किया ऐलान, तो गौतम गंभीर ने दिया रिएक्शन, बोले- भारत बनेगा आत्मनिर्भर..

गौतम गंभीर का रिएक्शन

खास बातें

  • 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद गंभीर ने दिया रिएक्शन
  • गंभीर बोले- पीएम का यह कदम भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा
  • पीएम ने 18 मई से लॉकडाउन 4 का ऐलान किया है

देश के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन (Lockdown 4) के चौथे चरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन का चौथा फेज होगा, लेकिन यह पूरी तरह से नए रंग रूप वाला होगा. इसके लिए नए नियम तय किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 17 मई के बाद लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन का चौथा फेज राज्यों के सुझाव के आधार पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन 4 के ऐलान के बाद ट्विटर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपना रिएक्शन दिया है. बता दें कि राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. ऐसे में गंभीर ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारत आत्मनिर्भर बनेगा, धन्यवाद पीएम मोदी जी, 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान करने के लिए जो भारत की इकोनॉमी को बूस्‍ट करेगा.

बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का एक पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति देगा. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इसमें सभी पर बल दिया गया है. ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटिर उद्योग, लघु उद्योग और मंझोले उद्योग के लिए हैं, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 70,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 22,455 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 31.73  प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा.  


VIDEO: भारत में पहली बार खेला जाएगा फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com